Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव में जहां एक तरफ चुनाव प्रचार जोरों पर हैं वहीं विरोधियों पर बढ़त हासिल करने के लिए विभिन्न पार्टियों के नेता कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस क्रम में नेताओं को बीच भी गर्मागर्मी देखने को मिल रही है।
संसदीय क्षेत्र में आरोप प्रत्यारोप का दौर टीवी पर होने वाली बहस में भी दिख रहा है। नेता टीवी पर बहस के दौरान संयम खो रहे हैं। ऐसी ही एक टीवी डिबेट में भाजपा नेता की तरफ से गद्दार कहने पर कांग्रेस प्रवक्ता आग बबूला हो गए। इसके बाद कांग्रेस के प्रवक्ता ने भाजपा नेता पर पानी से भरा ग्लास फेंक दिया।
न्यूज 24 के एक शो के दौरान भाजपा की तरफ से केके शर्मा मौजूद थे। वहीं कांग्रेस की तरफ से पार्टी प्रवक्ता आलोक शर्मा मौजूद थे। भाजपा नेता ने बहस के दौरान कांग्रेस नेता को गद्दार कर दिया। इस पर कांग्रेस नेता ने आवेश में आकर शो के बीच में ही भाजपा नेता की तरफ पानी से भरा ग्लास फेंक दिया।
कांग्रेस नेता का कहना था कि भाजपा नेता इस तरह की भाषा का प्रयोग कैसे कर सकते हैं। वहीं टीवी एंकर लगातार दोनों नेताओं को शांत कराने में जुटा रहा। दोनों नेताओं को बहस का जवाब बहस से देने की बात कही।
इसके बाद एंकर ने कांग्रेस नेता को भाजपा नेता से माफी मांगने की बात कही। इस पर कांग्रेस नेता इस बात पर अड़े रहे कि पहले भाजपा नेता उन्हें गद्दार कहे जाने के लिए माफी मांगें। कांग्रेस नेता ने कहा कि यह कोई तरीका नहीं है।
पहले भाजपा नेता माफी मांगे। कांग्रेस नेता अपनी गलती की माफी मांगी लेकिन वे लगातार कहते रहे कि उन्हें पांच बार गद्दार कहा गया है। कांग्रेस ने कहा कि वे मानते हैं कि उन्होंने आपा खोया लेकिन भाजपा नेता की तरफ से उन्हें गद्दार कहने को सही नहीं ठहराया जा सकता है।
देखें वीडियो:
राहुल गांधी शब्दों की गुंडागर्दी कर रहे हैं और कांग्रेस के प्रवक्ता टीवी डिबेट्स में हिंसा पर उतर आये हैं।
देखिये, कांग्रेस के आलोक शर्मा ने लाइव शो में भाजपा प्रवक्ता श्री केके शर्मा पर कैसे ग्लास फेंक कर अमर्यादित हरकत की।
ये चुनाव में हार देख रही कांग्रेस की बौखलाहट ही है। pic.twitter.com/nUUxpblFdE
— BJP (@BJP4India) April 6, 2019
हालांकि इसके बाद भी मामला शांत नहीं हुआ। दोनों नेता एक दूसरे को देख लेने की धमकी देने लगे। हालांकि भाजपा नेता माफी नहीं मांगने की बात पर अड़े रहे। वहीं एंकर ने भाजपा नेता को कहा कि उन्हें किसी को भी गद्दार करने का हक नहीं है। वह कौन होते हैं किसी को सर्टिफिकेट देने वाले।
