Lok Sabha Election 2019: शरद पवार की बेटी और लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने उन कयासों को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा जा रहा था कि चुनाव लड़ने को लेकर उनके परिवार में गहरे मतभेद हैं। शनिवार सुले ने एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा करके कहा कि उनके परिवार में कोई झगड़ा या विवाद नहीं है। सुले ने कहा, “हमारे परिवार में कोई झगड़ा नहीं है। यह सिर्फ कयासबाजी है और इसमें कोई सच्चाई नहीं है। हम सभी संगठित हैं और अटूट परिवार के हिस्सा हैं। हम एक शानदार परिवार हैं।” शरद पवार की बेटी ने यह बात रोहित पवार, पार्थ पवार और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट करने के बाद कही। तस्वीर के कैप्शन में ‘ Funtime with family’ (परिवार के साथ मस्ती के पल) लिखा हुआ है।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई तस्वीर में परिवार के अमूमन वही सदस्य हैं, जिनके संदर्भ में विवाद होने की बात कही जा रही ती। रोहित पवार, शरद पवार के भतीजे के बेटे हैं और पुणे जिला परिषद के सदस्य भी हैं। जबकि, पार्थ पवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की तरफ से महावल लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया गया है। सुप्रिया सुले ने बताया कि तस्वीर रविवार (16 मार्च) शाम की है, जब पार्थ के नामांकन का ऐलान किया गया। उन्होंने कहा कि पार्थ, रोहित और पवार फैमिली के सभी सदस्य जश्न के मूड में हैं।
सुप्रिया ने परिवार में जारी मनमुटाव पर सफाई देते हुए कहा, “हमारे बीच बाकी परिवारों की तरह कभी झगड़ा नहीं हुआ और ना ही कभी मनमुटाव रहा। कुछ वक्त पहले वे मेरे और अजीत दादा (NCP नेता अजीत पवार शरद पवार के भतीजे हैं और पार्थ के पिता हैं) के बीच मनमुटाव होने की बात किया करते थे, जो कि पूरी तरह से बेबुनियाद है। आखिरकार सभी को पता चल गया कि मेरे और अजीत दादा के बीच कोई मतभेद नहीं है।” सुले ने बताया कि पार्थ को उम्मीदवार बनाए जाने पर हमारे परिवार के बीच कोई मतभेद नहीं है। उन्होंने कहा, “मेरे पिता की सोच थी कि अगर पवार परिवार से तीन लोगों को लोकसभा का टिकट दिया जाता है, तो यह गलत संदेश जाएगा और इसीलिए उन्होंने खुद को (चुनाव की) रेस से अलग कर लिया।

