Lok Sabha Election 2019:आप आदमी पार्टी के बागी नेता व मशहूर कवि कुमार विश्वास बीजेपी के टिकट पर पूर्वी दिल्ली से चुनाव लड़ सकते हैं। इस संबंध में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श शुरू कर दिया है। बता दें कि बीजेपी दिल्ली के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सोमवार (1 अप्रैल) रात कुमार विश्वास से मुलाकात की थी, जिसके बाद ये अटकलें लगने लगीं। माना जा रहा है कि विश्वास पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी आतिशी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतर सकते हैं।
सूत्रों के मुताबिक, सोमवार रात मनोज तिवारी और कुमार विश्वास के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत हुई। ऐसे में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने कुमार विश्वास का नाम पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट के लिए प्रस्तावित किया है। हालांकि, इस मामले में अंतिम फैसला केंद्रीय नेतृत्व द्वारा ही लिया जाएगा। बता दें कि बीजेपी की स्टेट यूनिट दिल्ली की लोकसभा सीटों के लिए पहले ही कई सिफारिशें कर चुकी है। अनुमान है कि पार्टी 5 अप्रैल को दिल्ली की सातों सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी।
National Hindi News, 3 April 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली ईस्ट लोकसभा सीट पर बीजेपी के महेश गिरि वर्तमान सांसद हैं। उन्हें गुजरात के जूनागढ़ शिफ्ट किया जा सकता है, जहां पहले वे एक पीठ के प्रमुख थे। मनोज तिवारी और कुमार विश्वास इससे पहले कई टीवी कार्यक्रमों के दौरान एक-दूसरे से मिल चुके हैं। उस दौरान दोनों के सौहार्दपूर्ण संबंध सामने आए थे। वहीं, एक कार्यक्रम के दौरान कुमार विश्वास ने कहा था कि मनोज तिवारी ने उनसे पार्टी में शामिल होने के लिए कहा था।
2014 में कुमार विश्वास अमेठी लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े थे, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। जनवरी 2018 में आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल से मतभेद सार्वजनिक हुए थे। उस वक्त विश्वास ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की जगह सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता को राज्यसभा की सीटों पर प्रत्याशी बनाने को लेकर सवाल उठाए थे।
बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने को लेकर कुमार विश्वास ने फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है। मनोज तिवारी ने बताया कि बीजेपी की दिल्ली यूनिट लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अलग घोषणा पत्र पेश करेगी। इसमें स्थानीय मुद्दों पर खासतौर पर फोकस किया जाएगा।