Lok Sabha Election 2019: हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी ने कांग्रेस में शामिल होने की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है। मीडिया से बातचीत उन्होंने साफ कर दिया कि ना तो उनकी उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर से मुलाकात हुई, ना वे कांग्रेस में शामिल हुईं और ना ही वे कांग्रेस के लिए आगामी चुनाव में प्रचार करेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया कयास लगाना बंद करें, उनकी कांग्रेस में जाने की कोई इच्छा नहीं हैं। हालांकि उन्होंने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात की बात मानी और कहा कि उन्होंने अच्छे से बातचीत की।

‘फर्जी अकाउंट से शेयर हुईं पुरानी तस्वीरें’: सपना ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि जिस ट्विटर अकाउंट से तस्वीरें शेयर की गईं वो फर्जी है। इसके साथ ही उन्होंने तस्वीरों को पुरानी करार दिया। कांग्रेस नेताओं के संपर्क में होने की बात पर उन्होंने कहा, ‘मेरे घर कोई डॉक्टर मिलने आए इसका यह मतलब नहीं है कि मैं बीमार हूं।’

National Hindi News Today Live: दिनभर की बड़ी खबरें यहां पढ़ें 

मथुरा से टिकट की लगी थीं अटकलेंः उल्लेखनीय है कि शनिवार (23 मार्च) को उनके यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर से मुलाकात करने और कांग्रेस में जाने की खबरें आई थीं। कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस उन्हें मथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी के खिलाफ उतारा जा सकता है। हालांकि कांग्रेस ने महेश पाठक को वहां से अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

 

विपक्ष ने कसे थे तंजः सपना के कांग्रेस में जाने की खबरों पर विपक्ष के नेताओं ने भी जमकर तंज कसे थे। बीजेपी नेता सुरेंद्र सिंह ने तो यह तक कह दिया था, ‘कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को सपना को अपना बना लेना चाहिए। सोनिया जी भी ऐसे पेशे से थीं। सबसे अच्छी बात यह है कि सास और बहू दोनों एक ही पेशे और संस्कृति से रहेंगी।’