Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के दौरान नेताओं की बयानबाजी अपने चरम पर है। इस बीच कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय के पक्ष में प्रचार करने वाराणसी पहुंचे कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने पीएम नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान दिया है। निरुपम ने पीएम मोदी की तुलना औरंगजेब से करते हुए कहा कि वाराणसी के लोगों ने औरंगजेब के आधुनिक अवतार को चुना है। इस दौरान उन्होंने काशी कॉरिडोर का जिक्र करते हुए पीएम पर मंदिरों को तुड़वाने का आरोप भी लगाया। निरुपम ने कहा कि जैसे औरंगजेब ने हिंदुओं पर जजिया कर लगाया था वैसे ही पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए चार्ज लगाया है। उन्होंने आगे कहा कि अगर राफेल पर एफआईआर होगा तो पीएम मोदी जरूर जेल जाएंगे। बता दें कि वाराणसी पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र है, जहां से वह एक बार फिर से चुनाव लड़ रहे हैं।
#WATCH Sanjay Nirupam, Congress, in Varanasi: I feel that the person that people here have chosen- that Narendra Modi is actually the modern incarnation of Aurangzeb. (07.05.2019) pic.twitter.com/u6x0UsgU3D
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 8, 2019
राफेल के बहाने मोदी पर हमला: मंगलवार (7 मई) को वाराणसी के चौक क्षेत्र में सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा कि राफेल की पूरी जांच हो जाएगी तो एफआईआर दर्ज होगी और बेशक उसमें पहला नाम मोदी जी का ही होगा और उन्हें तिहाड़ जेल जाना होगा। कांग्रेस नेता ने कहा देश की रक्षा में शहीद हुए सैनिकों के नाम पर वोट मागने वाले मोदी पहले पीएम है।
RATE YOUR MP: कैसा है आपके क्षेत्र का सांसद, यहां दीजिए रेटिंग
पीएम को बताया औरंगजेब: मीडिया से बात करते हुए संजय निरुपम ने कहा, “यहां आकर मुझे लगा कि यहां के लोगों ने जिस व्यक्ति को चुना वह नरेंद्र मोदी दरअसल, औरंगजेब का आधुनिक अवतार हैं, क्योंकि कॉरिडोर के नाम पर जिस तरह से सैकड़ों की संख्या में मंदिरों को तुड़वाया गया, जिस तरीके से मोदीजी के इशारे पर बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए 550 रुपये का फीस लगाया गया, फाइन या चार्ज लगाया गया है, वह इस बात को साबित करता है कि जो काम औरंगजेब नहीं कर पाया वह नरेंद्र मोदी कर रहे हैं।”
हार के डर से दे रहे अमर्यादित बयान: संजय निरुपम ने कहा कि पांच चरण के चुनाव में हार के फीडबैक के साथ पीएम मोदी और उनके दल के लोगों की भाषा की मर्यादा लगातार औंधे मुंह गिरती दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि शहीद भारतरत्न स्व. राजीव गांधी पर बीजेपी कीचड़ उछाल कर अपने अपराध को ढकने की ओछी कोशिश कर रही है।