Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के दौरान सियासी बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। इस दौरान कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक पर अमर्यादित टिप्पणी कर दी। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक उन्होंने कहा कि देश के सभी राज्यपाल सरकार के चमचे होते हैं और मलिक भी चमचा ही है। इस दौरान निरुपम ने सत्यपाल मलिक पर कुर्सी बचाने के लिए पीएम मोदी की चापलूसी करने का आरोप लगाया है। बता दें कि हाल ही में राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने पूर्व पीएम राजीव गांधी के बारे में कहा था कि शुरू में वह भ्रष्ट नहीं थे लेकिन बाद में कुछ लोगों के प्रभाव में आकर भ्रष्टाचार मामले में शामिल हो गए।
National Hindi News, 11 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की अहम खबरों के लिए क्लिक करें
क्या बोले संजय निरुपम: जम्मू-कश्मीर के गवर्नर सत्यपाल मलिक के द्वारा पूर्व पीएम राजीव गांधी का नाम लिए जाने के बाद कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा, “हमारे देश के जितने गवर्नर होते हैं वो सरकार के चमचे हैं। सत्यपाल मलिक भी चमचा ही है। राजीव गांधी को बोफोर्स मामले में कोर्ट से क्लीन चिट मिल चुकी थी। उन्हें क्लीन चिट देने वालों में अरुण जेटली का नाम भी शामिल था।”
पीएम मोदी की चापलूसी का आरोप लगाया: संजय निरुपम ने कहा कि जब पीएम ने राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी नंबर 1 कहा था तो उनकी जमकर आलोचना की गई। ऐसा लग रहा है सत्यपाल मलिक, मोदी जी की चापलूसी कर रहे हैं, चमचागिरी कर रहे हैं ताकि उनकी कुर्सी बची रहे। उन्हें अपने पद की गरिमा बनाए रखनी चाहिए।
क्या था राज्यपाल मलिक का बयान: बता दें कि पीएम मोदी द्वारा राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी बताए जाने के बाद जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने गुरुवार को कहा था,’शुरू में वह भ्रष्ट नहीं थे लेकिन बाद में कुछ लोगों के प्रभाव में आकर, जिनका मैं नाम नहीं लूंगा, राजीव गांधी बोफोर्स भ्रष्टाचार मामले में शामिल हो गए।’

