Lok Sabha Election 2019 के लिए कांग्रेस ने बड़ा ऐलान किया है। रविवार (31 मार्च) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक राहुल अपनी परंपरागत अमेठी के साथ-साथ इस बार केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी।
कांग्रेस ने बताया- वायनाड ही क्यों? कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘वायनाड संसदीय सीट से तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक तीनों को जोड़ने वाली सीट है। कर्नाटक का मैसूर और तमिलनाडु क्षेत्र का मैसूर यहां से लगा हुआ है। कांग्रेस ने कहा कि इससे राहुल गांधी तीनों राज्यों का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह उत्तर और दक्षिण भारत में भी अच्छा संबंध साबित होगा।’ सुरजेवाला ने कहा कि अमेठी से कांग्रेस और राहुल गांधी का पारिवारिक रिश्ता है। उन्होंने स्मृति ईरानी के बयान को लेकर कहा कि वे इस बार हार की हैट्रिक लगाने जा रही हैं।
National Hindi News Today LIVE: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इंदिरा-सोनिया की राह पर राहुलः उल्लेखनीय है कि पहली बार राहुल गांधी दो सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। उनसे पहले उनकी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के साथ-साथ मां सोनिया गांधी भी दक्षिण भारत से चुनाव लड़ चुकी हैं। इंदिरा ने 1978 में कर्नाटक की चिकमंगलूर सीट से लोकसभा उपचुनाव जीता था। वहीं सोनिया ने 1999 में कर्नाटक की ही बेल्लारी सीट से बीजेपी की सुषमा स्वराज को हराया था।
[bc_video video_id=”6012473926001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
इन सीटों की भी हुई थी पेशकशः इससे पहले राहुल गांधी के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे अशोक चव्हाण ने नांदेड़, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ ने छिंदवाड़ा, कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहे सिद्दारमैया ने कर्नाटक की किसी सीट से चुनाव लड़ने की भी पेशकश की थी।
