कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि उन्होंने ‘चौकीदार चोर है’ पर सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगी है, भाजपा या पीएम मोदी से नहीं। राहुल ने कहा कि मैंने सुप्रीम कोर्ट की प्रक्रिया पर टिप्पणी की थी, यह मेरी गलती थी और मैंने उस पर माफी मांग ली। राहुल ने कहा कि ‘चौकीदार चोर है’ हमारा नारा रहेगा।

राहुल ने  प्रधानमंत्री के सर्जिकल स्ट्राइक के मुद्दे पर जवाब दिया। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक सेना करती है। इसका पूरा श्रेय सेना को ही जाती है। सेना किसी की व्यक्तिगत संपत्ति नहीं है। राहुल गांधी ने कहा कि जब पीएम कहते हैं कि यूपीए के शासनकाल में सर्जिकल स्ट्राइक वीडियो गेम्स में हुई तो वह कांग्रेस का अपमान नहीं करते बल्कि सेना का अपमान करते हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि आज रोजगार सबसे बड़ा मुद्दा है और पीएम मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। राहुल ने कहा कि पीएम मोदी ने लोगों से कर के रूप में पैसे लिए, हम लोगों को पैसे देंगे।

राहुल ने एक बार फिर से पीएम मोदी को बहस करने की चुनौती दी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, अब देश पूछ रहा है कहां है वह नौकरियां। पीएम अब नौकरियों, किसानों को लेकर कुछ नहीं कहते।

जनता तय करेगी कौन बनेगा पीएमः राहुल गांधी ने कहा कि यह जनता तय करेगी कि कौन प्रधानमंत्री बनेगा। राहुल गांधी ने यह बात अगला पीएम कौन होगा सवाल के जवाब में कही। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतना कांग्रेस पार्टी का पहला लक्ष्य है।

चार चरण के चुनाव के बाद पीएम की हार तयः राहुल गांधी ने कहा कि चार चरण के बाद यह तय  हो गया है कि भाजपा चुनाव हार रही है। उन्होंने कहा कि कांंग्रेस पार्टी का यह आंकलन है पीएम मोदी चुनाव हार रहे हैं। राहुल ने कहा कि भाजपा आतंकवाद पर समझौता करती है।