Lok Sabha Election 2019: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक इंटरव्यू में कहा कि यह बिल्कुल गलत धारणा है कि कांग्रेस गठबंधन नहीं करना चाहती है। हमने तमिलनाडु, बिहार, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र व अन्य राज्यों में गठबंधन किया है। जहां तक दिल्ली में आम आदमी पार्टी से गठबंधन का सवाल है हम गठबंधन करना चाहते थे लेकिन यह आकार नहीं ले सका। एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी दिल्ली में समझौते को लेकर सहमत हो गए थे। इसमें 4-3 के फार्मूले पर सहमति बन गई थी लेकिन अचानक से केजरीवाल ने पंजाब और हरियाणा की बात सामने रख दी।  राहुल ने कहा, “हरियाणा और पंजाब में आम आदमी पार्टी से गठबंधन करना हमारे लिए संभव नहीं था।”

उन्होंने कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी से गठबंधन नहीं करना हमारी रणनीति का हिस्सा है। हरियाणा में हमारी पार्टी है, मुझे अपनी पार्टी की राय के आधार पर फैसला करना था। दिल्ली में मैं अपनी पार्टी की राय के खिलाफ गठबंधन पर सहमत हुआ था क्योंकि मुझे लगता था कि दिल्ली में 7 सीटें जीतने की संभावना है।

दिल्ली में पार्टी की राय के खिलाफ थाः राहुल ने कहा कि दिल्ली में गठबंधन करने के लिए मैं एकदम से तैयार हो गया था। इसके लिए मैंने अपनी पार्टी की राय को भी दरकिनार कर दिया था। मुझे लगता था कि दिल्ली की 7 सीटें काफी महत्वपूर्ण हैं। राहुल ने कहा कि पंजाब और हरियाणा में आप से गठबंधन नहीं करने के पीछे केजरीवाल की विभिन्न मुद्दों पर पाला बदलने की रणनीति भी रही है।

67 फीसदी लोग मानते हैं राफेल में भ्रष्टाचारः राहुल गांधी ने फिर इस बात को दोहराया कि राफेल सौदे में घोटाला हुआ है। राहुल गांधी ने कहा कि हमारे पास इस संबंध में आंकड़े हैं। उन्होंने कहा कि हमारे आंकड़ों के अनुसार देश में 67 फीसदी लोग मानते हैं कि राफेल एक घोटाला है। इससे यह साफ है कि नरेंद्र मोदी एक राजनेता के रूप में भ्रष्टाचार से लड़ रहे है। उनकी यह छवि टूट चुकी है। कांग्रे अध्यक्ष ने राफेल सौदे के बाद फ्रांस सरकार की तरफ से अनिल अंबानी को मिली कर में छूट, महाराष्ट्र में सरकार की तरफ से अनिल अंबानी को जमीन देने की बात भी कही।

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019