Lok Sabha Election 2019: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार (8 मार्च, 2019) को ओडिशा के कारोपुट में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर खूब निशाना साधा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री देशभक्ति की बात करते हैं लेकिन वायुसेना से पैसा लेकर अपने मित्र अनिल अंबानी को देते हैं। अपने भाषण में उन्होंने पुलवामा हमले के जवाब में इंडियन एयरफोर्स की जवाबी कार्रवाई का जिक्र भी किया।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘भारत की वायु सेना ने पाकिस्तान पर आक्रमण किया, बम गिराए हमारे लोग शहीद भी हुए।’ उन्होंने विमान निर्माण के लिए एचएएल को ठेका ना दिए जाने पर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 70 साल से एचएएल वायु सेना के लिए हवाई जहाज बना रहा है। कंपनी पर कोई कर्जा भी नहीं है, मगर ठेका नहीं मिला। दूसरी तरफ अनिल अंबानी ने कभी हवाई जहाज नहीं बनाए और उनपर 45 हजार करोड़ रुपए का कर्ज भी है।

राहुल गांधी ने यूपीए सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार में राफेल बनाने का ठेका एचएएल को दिया गया। तब एक विमान की कीमत 526 करोड़ रुपए थी। कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री चोकीदार बनते हैं। मगर जो हवाई जहाज 526 करोड़ का है। उसे नरेंद्र मोदी ने 1,600 करोड़ रुपए के लिए खरीदा। चूंकि वो अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ रुपए देना चाहते हैं।’

कांग्रेस अध्यक्ष ने इस दौरान तब के फ्रांस के राष्ट्रपति के कथित बयान का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने उनसे साफ कहा कि एचएएल जहाज नहीं बनाएगा, इसके उलट अनिल अंबानी को ही ठेका देना है। राहुल गांधी ने रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी ने खुद हिंदुस्तान की टीम को अलग किया और अनिल अंबानी को ठेका दिला दिया।

यहां देखें वीडियो-