Exit Poll Results 2019: देशभर में रविवार (19 मई) को आखिरी चरण के चुनाव संपन्न होने के बाद तमाम मीडिया हाउस के एग्जिट पोल आने लगे हैं। सभी एग्जिट पोल में एनडीए को बढ़त दिखाई जा रही है। हालांकि, विरोधी दल इन आंकड़ों पर सहमति नहीं जता रहे हैं। उन्होंने एग्जिट पोल को गलत करार दिया है। साथ ही, चुनाव के नतीजे अलग होने का दावा किया। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी एग्जिट पोल को गलत बताया। उन्होंने कहा कि डर की वजह से वोटर्स सच नहीं बोलते हैं, जिसके चलते एग्जिट पोल के आंकड़े गलत भी हो सकते हैं। एग्जिट पोल के गलत नतीजों के लिए उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के चुनाव का उदाहरण दिया।
शशि थरूर बोले- ऑस्ट्रेलिया में गलत साबित हुए 56 एग्जिट पोल: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने एग्जिट पोल पर असहमति जताई। उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि सभी एग्जिट पोल गलत होते हैं। पिछले सप्ताह ऑस्ट्रेलिया में अलग-अलग 56 एग्जिट पोल गलत साबित हुए। भारत में बहुत से लोग सर्वे करने वालों को सच बताने से डरते हैं। लोगों को लगता है कि सर्वे करने वाले सरकार की तरफ से आए हैं। वास्तविक परिणाम के लिए 23 मई का इंतजार है।’’
National Hindi News, 20 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
ABP-CVoter Exit Poll Results 2019
एग्जिट पोल्स से सहमत नहीं राजनीतिक पार्टियां : एनडीए के विरोधी राजनीतिक दल एग्जिट पोल से सहमत नहीं हैं। वे इसे गलत और सिर्फ गॉसिप बता रहे हैं। वहीं, कांग्रेस के नेताओं ने भी इनके सटीक होने पर सवाल उठाए हैं। एग्जिट पोल के अनुसार कांग्रेस ने इस बार प्रियंका गांधी को चुनाव प्रचार में उतारा था, जिसके बाद भी पार्टी का प्रदर्शन खास नहीं आंका जा रहा है।
Times Now-VMR Exit Poll Results
India Today-Axis Exit Poll Results 2019
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा- हास्यास्पद हैं एग्जिट पोल: कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता संजय झा ने भी एग्जिट पोल पर सहमति जाहिर नहीं की है। उन्होंने एग्जिट पोल को हास्यास्पद करार दिया। संजय झा ने कहा कि 23 मई को साइलेंट वोटर ही किंग साबित होंगे। जब मतगणना होगी तो यूपीए का प्रदर्शन एनडीए से बेहतर होगा।