Lok Sabha Election 2019: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को ‘सराब’ बताया तो कांग्रेस की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने जवाब में नरेंद्र मोदी और अमित शाह को ‘नशा’ बताकर पलटवार किया। गुरुवार (28 मार्च, 2019) को एक हिंदी टीवी चैनल के कार्यक्रम में वह बोलीं, “उत्तर प्रदेश की जनता कह रही है कि हमें यूपी को नशा मुक्त करना है। यहां नशा क्या हुआ? मैं बताती हूं…न से नरेंद्र मोदी और श से अमित शाह। यूपी नशा मुक्त होने जा रहा है।” हालांकि, इसके बाद उनकी जुबान फिसल गई। वह बोलीं कि बीजेपी जीतने जा रही है।

प्रियंका ने दावा किया कि सच्चाई है कि वोट बंटोरने के लिए हमारी विपक्ष की सरकार तैयार है। 2019 में अगर केंद्र में सरकार बनेगी, तो विपक्ष की ही सरकार बनेगी। आप जो हूटिंग कर रहे है, सबसे ज्यादा दुख आप ही लोगों को होगा। पर मैं उम्मीद करती हूं सच्चाई के दिन आएंगे, क्योंकि अच्छे दिन आने से रहे। नरेंद्र मोदी बहुत दूर रहे।

देखें, और क्या बोली थीं कांग्रेसी नेता-

उन्होंने आगे पीएम के एक अन्य बयान को लेते हुए कहा कि देश को कपूत नहीं सपूत चाहिए। यह बात उन्होंने क्रमशः पीएम मोदी और राहुल गांधी के संदर्भ में बोली।

दरअसल, पीएम मोदी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक चुनावी सभा में सपा, रालोद और बसपा पर जुबानी निशाना साधते हुए इनके गठबंधन को ”सराब” बताया था। वह बोले, “सपा का स, रालोद का रा और बसपा का ब से बचें, क्यों ये ‘सराब’ हुआ जो सेहत के लिए हानिकारक है।”

कांग्रेस ने इस मसले पर पीएम पर तीखा हमला बोला। पार्टी की तरफ से कहा गया कि ‘‘देश के लोकतंत्र का मजाक उड़ाने’’ के लिए पीएम को देश से माफी मांगनी चाहिए। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी दावा किया कि विरोधियों पर निशाना साधने के लिए प्रधानमंत्री ‘फ्लॉप फिल्म के फ्लॉप’ अभिनेता की तरह बोल रहे हैं जो पद की गरिमा के खिलाफ है।