Lok Sabha Election 2019: चुनावी मंचों पर नेताओं के बयानों पर बवाल का सिलसिला जारी है। हाल ही में होशियारपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राज कुमार चब्बेवाल ने भी बीजेपी पर निशाना साधते हुए चुटकी ली है। उन्होंने कहा, ‘मोदी सरकार फेल हो चुकी है। वे पंजाब के तीन सीटों के लिए भी उम्मीदवार तक नहीं खोज पा रहे थे। उन्होंने पंजाब के गुरदासपुर से सनी देओल को चुनावी मैदान में उतारा है। भाजपा चाहे सनी देओल को चुनावी मैदान में उतारे या सनी लियोनी को, कोई भी इस आंधी के आगे नहीं टिक पाएगा।’
गुरदासपुर सीट से भरा नामांकनः बता दें कि सनी देओल ने सोमवार (29 अप्रैल) को पंजाब की गुरदासुपर सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके परिवार से हेमा मालिनी भी मथुरा सीट से बीजेपी के ही टिकट पर सांसद बनी थीं। हेमा इस बार फिर मथुरा से चुनाव लड़ रही हैं। गौरतलब है कि गुरदासपुर सीट पर बीजेपी की ओर से 2014 में विनोद खन्ना सांसद बने थे लेकिन उनके निधन के बाद वहां पर उपचुनाव हुए। उपचुनाव में इस सीट पर कांग्रेस के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने जीत दर्ज की। बता दें एक बार फिर जाखड़ कांग्रेस की तरफ से लोकसभा चुनाव में गुरदासपुर सीट से प्रत्याशी हैं। उनका मुकाबला सनी देओल से होगा।
National Hindi News, 03 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
होशियारपुर लोकसभा सीट की पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें
गौरतलब है कि राजकुमार पहले ऐसे नेता नहीं हैं जिन्होंने इस तरह का बयान दिया है। आजम खान, साध्वी प्रज्ञा, मेनका गांधी और योगी आदित्यनाथ समेत कई नेता विवादित बयानों के चलते आयोग की कार्रवाई जेल चुके हैं। देश में चार चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं। वहीं पांचवे, छठे और सातवें चरण के चुनाव 6, 12 और 19 मई को होंगे। वहीं मतों की गणना 23 मई को की जाएगी।