Lok Sabha Election 2019: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार इमरान मसूद ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र पर निशाना साधा है। शामली में एक जनसभा में बोलते हुए मसूद ने पीएम मोदी को ड्रामेबाज बताया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी हर चुनाव से पहले मुस्लिम और पाकिस्तान के मुद्दे को उठाते हैं। मसूद ने कहा कि ‘भारत माता’ के नारे पर बीजेपी का एकाधिकार नहीं है। इसके अलावा कांग्रेस उम्मीदवार ने बीएसपी चीफ मायावती पर भी निशाना साधा।
क्या बोले इमरान मसूद: दरअसल, अपने बयानों के चलते विवादों में रहने वाले सहारनपुर से कांग्रेस उम्मीदवार इमरान मसूद चुनाव प्रचार के दौरान शामली पहुंचे थे। यहां उन्होंने शुक्रवार को एक सभा में कहा कि मोदी ड्रामेबाज पीएम है। मसूद ने आरोप लगाया कि जब देश पीएम मोदी से बेरोजगारी, युवाओं और किसानों पर सवाल करता है तो वे पाकिस्तान की बात करने लगते हैं। उन्होंने कहा कि भारत को पाकिस्तान से परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योंकि वह (पाकिस्तान) खुद ही बर्बादी की कगार पर खड़ा है। मसूद ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि हमें उनसे राष्ट्रवाद का सर्टिफिकेट लेने की जरुरत नहीं हैं।
National Hindi News Today LIVE: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मायावती पर साधा निशाना: इमरान मसूद ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधते हुए कहा था कि जब मायावती कहती हैं कि वह कांग्रेस से बात नहीं करेंगी। तो क्या ऐसे में उन्होंने बीजेपी से गठबंधन के लिए बात की है? इसके बाद मसूद ने कहा था कि जब 23 मई को सहारनपुर के नतीजे आएंगे तो उस दिन मायावती की किस्मत का फैसला हो जाएगा।
[bc_video video_id=”5849842032001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
योगी पर कसा तंज: मसूद ने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि अगर मैं मसूद अजहर का रिश्तेदार हूं तो योगी आदित्यनाथ को शर्मिंदा होना चाहिए क्योंकि मैं आजाद होकर बाहर घूम रहा हूं।