Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार (29 अप्रैल) को पश्चिम बंगाल में सीएम ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला। पीएम ने सेरमपुर में चुनावी रैली के दौरान कहा कि चुनाव के बाद टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस) के कई विधायक पार्टी छोड़ने वाले हैं। इस दौरान उन्होंने दावा किया ममता की पार्टी के 40 सांसद बीजेपी के सम्पर्क में हैं। पीएम मोदी ने कहा, “दीदी आपकी जमीन खिसक चुकी है और देख लेना 23 मई को जब नतीजे आएंगे तो आपके विधायक भी आपको छोड़कर भाग जाएंगे।”
#WATCH Prime Minister Narendra Modi in Serampore, West Bengal: Didi, on 23 May when the results will come, lotus will bloom everywhere and your MLAs will leave you. Even today, didi, 40 of your MLAs are in contact with me. pic.twitter.com/XaZQ4BORwO
— ANI (@ANI) April 29, 2019
बंगाल में हिंसा पर पीएम ने कही ये बात: पीएम नरेंद्र मोदी ने बंगाल की चुनावी रैली में बोलते हुए कहा, “इस बार यहां पश्चिम बंगाल में तो दीदी सारी सीमाएं पार करने में लगी हैं। टीएमसी के गुंडे लोगों को वोट डालने से रोकने की जी-जान से कोशिश कर रहे हैं। बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर हमला कर रहे हैं, लेकिन यहां की जनता गांव गांव में जनता मतदान केंद्र पर पहुंच रही है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज हम सुरक्षा की बात करते हैं, शहीदों के सम्मान की बात करते हैं, राष्ट्रवाद की बात करते हैं तो दीदी और सारे महामिलावटी भड़क जाते हैं।
National Hindi News, 29 April 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
ममता के रसगुल्ला वाले बयान पर कही ये बात: पीएम मोदी ने कहा, “दीदी ने घोषणा की है अब वो मुझे बंगाल की मिट्टी-पत्थरों से बना रसगुल्ला खिलाना चाहती हैं। वाह क्या सौभाग्य है मेरा। बंगाल की मिट्टी का रसगुल्ला मतलब, रामकृष्ण परमहंस, स्वामी विवेकानंद, चैतन्य महाप्रभु, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे महापुरुषों की चरण रज।” पीएम मोदी ने आगे कहा, “महापुरुषों के पैरों की धूल, वो माटी जिन पर उनके पैर पड़े, वो माटी जिन्होंने देश को बनाने वाले ऐसे महान व्यक्तित्वों को बनाया, मुझे अब उस माटी का प्रसाद मिलेगा तो मेरा जीवन धन्य हो जाएगा।”
राजनीति में हैं चार तरह के दल: पीएम मोदी ने चुनावी रैली में कहा कि मैं कुछ गंभीर बात बताना चाहता हूं और पूरे देश को बताना चाहता हूं। भारत की राजनीति में आज तक 4 प्रकार के दल और पॉलिटिकल कल्चर देखे गए हैं। पहला है नामपंथी, दूसरा वामपंथी, तीसरा दाम और दमन पंथी और चौथा है विकास पंथी।