Lok Sabha Election 2019 के लिए बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में नागरिकता संशोधन बिल को लागू करने का वादा किया है लेकिन दूसरी तरफ पार्टी के ही प्रत्याशी विरोध करते नजर आ रहे हैं। मेघालय की शिलॉन्ग लोकसभा सीट के लिए बीजेपी प्रत्याशी बनाए गए संबोरा शुलई ने नागरिकता संशोधन विधेयक 2016 (सीएबी) का खुला विरोध किया है। बता दें कि शुलई ने यह बयान गुरुवार (11 अप्रैल) को मीडिया से बात करते हुए दी थी। उन्होंने सीएबी के लागू होने पर आत्महत्या करने की भी धमकी दी है।

पीएम का बयान सीएबी परः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (11 अप्रैल) को असम की बराक घाटी में भाषण देते हुए कहा था कि सीएबी में कुछ संशोधन कर वे इस बिल को फिर से लाएंगे। पीएम बोले, ‘हम नागरिकता संशोधन विधेयक 2016 (सीएबी) को वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हालांकि, हम यह सुनिश्चित करने के लिए सभी को विश्वास में लेने जा रहे हैं कि विधेयक के चलते किसी के साथ कोई अन्याय नहीं होगा।’

पीएम के बयान के बाद दी धमकीः पीएम के इस बयान का विरोध करते हुए बीजेपी उम्मीदवार संबोरा ने इसके लागू होने पर जान देने की धमकी दी है। संबोरा ने कहा, ‘जब तक मैं जीवित हूं नागरिकता संशोधन विधेयक लागू नहीं किया जाएगा। मैं खुद को मार दूंगा, नरेंद्र मोदी के सामने आत्महत्या कर लूंगा लेकिन सीएबी को लागू नहीं होने दूंगा।’

National Hindi News, 12 April 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें

 

पीएम मोदी के बिल पर बयान देने के बाद अमित शाह ने भी विवादित बिल को लागू करने की बात कही है। उनका कहना है कि अगर बीजेपी 2019 में फिर से सत्ता में वापस आती है तो वे इस बिल को जरूर पास करवाएंगे। उन्होंने पार्टी द्वारा जारी किए गए घोषणापत्र में भी इस बिल को लाने की बात कही है। गौरतलब है कि बीजेपी ने लोकसभा में 8 जनवरी को सीएबी पेश किया था। लेकिन विपक्ष के विरोध के कारण इस बिल को राज्यसभा से मंजूरी नहीं मिली थी। बीजेपी इस बिल में कुछ संशोधन के बाद इसे वापस लाने पर तेजी से विचार करने की बात कह रही है।

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019