बहुजन समाज पार्टी ने मंगलवार को यूपी की 5 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया। बसपा ने जिन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए हैं, उनमें धौरहरा, सीतापुर, मोहनलालगंज, फतेहपुर और कैसरगंज शामिल है। बसपा द्वारा जारी की गई लिस्ट के मुताबिक धौरहरा से अरशद अहमद सिद्दीकी, सीतापुर से नकुल दुबे, मोहनलालगंज से सीएल वर्मा, फतेहपुर से सुखदेव प्रसाद और कैसरगंज से चन्द्रदेव राम यादव को टिकट दिया गया है। बता दें कि बसपा अभी तक उत्तर प्रदेश की 16 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है।

उल्लेखनीय है कि जिन पांच सीटों पर बसपा ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं, उन पर भाजपा और कांग्रेस पहले ही अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुके हैं। सिर्फ कैसरगंज सीट पर कांग्रेस द्वारा अभी तक अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया गया है। धौरहरा सीट की बात करें तो यहां से बसपा के अरशद अहमद सिद्दीकी का मुकाबला भाजपा की रेखा वर्मा और कांग्रेस के दिग्गज नेता जितिन प्रसाद से होगा। सीतापुर से बसपा के नकुल दुबे का सामना भाजपा के राजेश वर्मा और कांग्रेस की कैसर जहां से होगा। मोहनलालगंज में भाजपा ने कौशल किशोर और कांग्रेस ने रामशंकर भार्गव को टिकट दिया है। फतेहपुर में भाजपा ने साध्वी निरंजन ज्योति और कांग्रेस ने राकेश सचान को टिकट दिया है। वहीं कैसरगंज से भाजपा ने बृजभूषण शरण सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में बसपा-सपा और रालोद गठबंधन कर चुनाव लड़ रही हैं। गठबंधन के तहत बसपा 38 सीटों पर, सपा 37 सीटों पर और रालोद 3 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। राज्य की रायबरेली और अमेठी की सीटों पर गठबंधन ने अपने प्रत्याशी नहीं उतारने का फैसला किया है। गठबंधन ने आगामी चुनावों को देखते हुए 11 संयुक्त रैलियां करने की योजना बनायी है, जिसकी पहली रैली बीते दिनों सहारनपुर के देवबंद में आयोजित की गई। लोकसभा चुनाव 2019 सात चरणों में संपन्न कराए जाएंगे, जिसके पहले चरण के लिए आगामी 11 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। पहले चरम में 20 राज्यों की 91 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे।