लोकसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान के लिए महज दो दिन बाकी है। लेकिन इससे पहले नेताओं के बीच पार्टी बदलने का सिलसिला भी जारी है। इस बीच बीजेपी ने बीएसपी को झटका देते हुए मायावती के करीबी माने जाने वाले सतीश चंद्र मिश्र की रिश्तेदार अनुराधा शर्मा को आज (9 मार्च) अपनी पार्टी में शामिल करा लिया। बता दें कि अनुराधा शर्मा पिछले लोकसभा चुनाव में बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं। इस बार बीजेपी ने उनको पार्टी में शामिल कराने के साथ ही उनके भतीजे अनुराग शर्मा को उमा भारती की जगह झांसी से लोकसभा का टिकट भी दिया है।
National Hindi News, 9 April 2019 LIVE Updates: दिन भर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
सतीश चंद्र मिश्र के रिश्तेदार बीजेपी में शामिल: बता दें कि अनुराधा शर्मा बीएसपी के दिग्गज नेता सतीश चंद्र मिश्र की समधन हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में मिश्र ने उन्हें पार्टी की तरफ से झांसी से लोकसभा का टिकट दिलवाया था, लेकिन तब वो चुनाव चुनाव हार गईं थी। लेकिन इस बार उन्होंने भतीजे समेत बीजेपी ज्वाइन कर ली। बीजेपी ने उनके भतीजे अनुराग शर्मा को झांसी से प्रत्याशी बनाया है। बता दें कि अनुराग शर्मा देश की जानी-मानी आयुर्वेदिक दवाओं की कंपनी बैद्यनाथ आयुर्वेद के प्रमुख हैं। हालांकि वे पहली बार चुनाव मैदान में उतरे हैं लेकिन उनके पिता दो बार सांसद रह चुके हैं। अनुराधा शर्मा को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करवाई।
परिवार का रहा है राजनीतिक इतिहास: बता दें कि बसपा छोड़ बीजेपी में शामिल होने वाले अनुराधा शर्मा और अनुराग शर्मा का परिवार लंबे समय से राजनीति में रहा है। बता दें कि बीजेपी के टिकट पर झांसी से चुनाव लड़ रहे अनुराग के पिता स्वर्गीय विश्वनाथ शर्मा 1980 में कांग्रेस से सांसद रह चुके हैं। अनुराग के पिता बाद में बीजेपी में शामिल हो गए थे और 1991 में हमीरपुर से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीता था। इसके अलावा अनुराग के चाचा और अनुराधा शर्मा के पति रमेश कुमार शर्मा 2009 में बसपा के टिकट पर चुनाव लड़कर कांग्रेस के प्रदीप जैन से हार गए थे। इसके बाद उनकी पत्नी अनुराधा ने भी 2014 में झांसी से चुनाव लड़ा और तीसरे नंबर पर रही थीं।
इन उम्मीदवारों से होगा मुकाबला: बता दें कि झांसी से लोकसभा चुनाव लड़ रहे अनुराग शर्मा का मुकाबला सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी श्याम सुन्दर पारीछा से होगा। बता दें कि कांग्रेस ने ये सीट जन अधिकार पार्टी के मुखिया सीट बाबू सिंह कुशवाहा को दी है और कुशवाहा ने यहां से शिवचरण कुशवाहा को मैदान में उतारा है।