Lok Sabha Election 2019: मध्यप्रदेश में कांग्रेस और बसपा के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। बसपा प्रमुख मायावती गुना संसदीय सीट से सपा-बसपा के संयुक्त उम्मीदवार के कांग्रेस में शामिल होने से काफी नाराज हैं। इसे लेकर मायावती ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को समर्थन वापसी की धमकी भी दी है।

गुना में सपा-बसपा की तरफ से चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवार लोकेंद्र सिंह राजपूत ने सोमवार को बसपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए थे। लोकेंद्र ने कांग्रेस उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में यह कदम उठाया था। इस घटना पर मायावती ने नाराजगी जताते हुए ट्वीट किया, ‘सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने में कांग्रेस भी भाजपा से कम नहीं है।’

मायावती ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि बसपा उम्मीदवार को कांग्रेस में शामिल होने पर मजबूर किया गया। मायावती ने ट्वीट में लिखा, ‘बसपा उम्मीदवार को डराकर और धमका कर बसपा छोड़ने को मजबूर किया गया लेकिन बसपा इसका जवाब अपने चुनाव चिह्न पर लड़कर देगी और पार्टी इस बात पर भी विचार करेगी कि राज्य में कांग्रेस सरकार को समर्थन जारी रखना चाहिए या नहीं।’

मायावती के इस रुख के बाद कमल नाथ ने बचाव की मुद्रा अपनाते हुए कहा कि किसी भी तरह कि गलतफहमी को दूर कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी दलों को एक साझा लक्ष्य भाजपा के खिलाफ लड़ना है। कमल नाथ ने कहा, ‘मायावती के दल और हमारा लक्ष्य एक है, वो है भाजपा को बाहर करना। हमारे लक्ष्य और विचाराधारा समान है। हमारे बीच कोई मतभेद या गलत भावना नहीं है। यदि कहीं कोई गलतफहमी है तो हम इसे मिलबैठकर हल कर लेंगे।’

मालूम हो कि पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़े दल के रूप में उभरी थी। 230 सदस्यों वाली विधानसभा में कांग्रेस को 113 सीटें मिली थीं। यह बहुमत के आंकडें से 3 सीटें कम हैं। पार्टी ने राज्य में बसपा के 3 और सपा के 4 विधायकों के साथ मिलकर सरकार बनाई है।

यदि मायावती अपनी पार्टी का समर्थन वापस ले लेती हैं तो कांग्रेस गठबंधन में विधायकों की संख्या घटकर 118 हो जाएगी। इस चुनाव में भाजपा को 109 सीटों पर जीत मिली थी। वहीं गुना में ज्योतिरादित्य सिंधिया पांचवी बार चुनाव मैदान में हैं। वह साल 2002 से गुना सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। गुना में 12 मई को वोट डाले जाएंगे। चुनाव परिणामों की घोषणा 23 मई को की जाएगी।

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019