Lok Sabha Election 2019: बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने प्रधानमंत्री की जाति को लेकर निशाना साधा है। मायावती ने दावा किया कि पीएम ने राजनीतिक फायदे के लिए अपनी जाति को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदाय की सूची में डलवा दिया।
मायावती का यह बयान पीएम के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने विपक्षी दलों की तरफ से खुद को ‘नीच’ कहे जाने की बात कही थी। मायावती ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी पहले अगड़ी जाति में ही आती थी। पिछड़ों का हक मारने के लिए अपनी अगड़ी जाति को पिछड़ी जाति में शामिल करवा लिया। ऐसा उन्होंने गुजरात में मुख्यमंत्री रहने के दौरान किया।
लखनऊ में मायावती ने कहा, ‘चुनावों में राजनीतिक फायदे के लिए उन्होंने अपनी अगड़ी जाति को पिछड़ी जाति में शामिल करा लिया। पीएम मोदी, मुलायम सिंह और अखिलेश यादव के समान जन्मजात पिछड़ा नहीं हैं।’ उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘आज कन्नौज में उन्होंने (पीएम मोदी) कहा बहनजी और अखिलेश उन्हें नीच आदमी समझते हैं क्योंकि वह पिछड़ी जाति से है। उनका (भाजपा) दलित-पिछड़ा कार्ड अब काम नहीं करेगा।’
मैंने 20 अप्रैल को ही कह दिया था कि अपने आप को नक़ली OBC बताने के बाद @narendramodi जी अब अतिपिछड़ा बतायेंगे और कल उन्होंने बता भी दिया। अपने आप को दलित भी बता चुके है। कुछ भी कहे लेकिन सच्चाई यह है कि वो जन्मजात अगड़े है और कागज़ी पिछड़े है।वोट लेने के लिए वो क्या-क्या बोलते है? https://t.co/MkPxvCGTXT
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 28, 2019
वहीं, बिहार में लालू प्रसाद यादव के बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर पीएम के नकली ओबीसी होने की बात कही. तेजस्वी ने ट्वीट किया, ‘मैंने 20 अप्रैल को ही कह दिया था कि अपने आप को नक़ली OBC बताने के बाद @narendramodi जी अब अतिपिछड़ा बतायेंगे और कल उन्होंने बता भी दिया। अपने आप को दलित भी बता चुके है। कुछ भी कहे लेकिन सच्चाई यह है कि वो जन्मजात अगड़े है और कागज़ी पिछड़े है।वोट लेने के लिए वो क्या-क्या बोलते है?’
यूपी के कन्नौज में रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, ‘मैं बहन जी का आभारी हूं, अखिलेश का आभारी, कांग्रेस का आभारी हूं, महामिलावटियों का आभारी हूं। वे अब मेरे पिछड़ेपन की चर्चा कर रहे हैं। मेरा मानना है कि पिछड़ी जाति में जन्म लेने से मुझे देश की सेवा करने का मौका मिला।’
प्रधानमंत्री ने अपने विरोधी दलों के राजनीतिज्ञों से चुनाव में जाति को ना घसीटने को कहा। पीएम ने कहा, ‘मैं हाथ जोड़ कर कहता हूं। मैं इसका हिस्सा नहीं बनना चाहता हूं। देश के 130 करोड़ लोग मेरा परिवार है।’ पीएम ने मायावती पर अपनी विचारधारा से समझौता करने का आरोप लगाया। मोदी ने कहा कि मायावती ने उन लोगों से समझौता किया जिन्होंने दलित के आइकन और समाज सुधारक बीआर आंबेडकर का विरोध किया था।
Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019

