Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज (11 अप्रैल) को मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऐसे में राजनीतिक पार्टियों के बीच सियासी वार-पलटवार का दौर भी अपने चरम पर है। इस बीच चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश समेत दूसरी जगहों पर भीम आर्मी के सक्रिय होने के बाद बसपा सुप्रीमों मायावती ने चंद्रशेखर को निशाने पर लिया। एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक मायावती ने पार्टी कार्यकर्ताओं को एक लिखित संदेश के माध्यम से कहा कि भीम आर्मी संस्थापक के बहकावे में न आएं। साथ ही मित्रता या रिश्तेदारी के चक्कर में पड़कर वोट बर्बाद ना करने की अपील भी की है। बता दें कि आज पश्चिमी उत्त्तर प्रदेश में वोटिंग हो रही है।

National Hindi News, 11 April 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

मायावती का पार्टी कार्यकर्ताओं को संदेश: दैनिक जागरण में छपी खबर के मुताबिक बसपा सुप्रीमों मायावती ने पार्टी कार्यकर्ताओं को पत्र लिखकर संदेश दिया है कि भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर के बहकावे में ना आएं। अनुसूचित जाति के लोगों से ये अपील की गई है कि वे रिश्तेदारी, नातेदारी या मित्रता के चक्कर में पड़कर अपना वोट बर्बाद ना करें। खबर के मुताबिक बांसगांव लोकसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री को प्रभारी बनाए जाने के बाद पिछले सप्ताह ही ये संदेश प्रचारित किया गया।

बीजेपी के फायदे के लिए वाराणसी से लड़ रहे भीम आर्मी चीफ: खबर के मुताबिक मायावती के लिखित संदेश में भीम आर्मी पर आरोप लगाया है कि चन्द्रशेखर वाराणसी से चुनाव लड़कर अनुसूचित जाति के वोट बांटना चाहते हैं ताकि बीजेपी को फायदा मिल सके। ये बीजेपी की एक साजिश है और भीम आर्मी चीफ को जेल से बाहर निकलवाने के पीछे भी बीजेपी का ही हाथ था।

सपा-आरएलडी से अपील: पत्र में गठबंधन के साथी सपा और आरएलडी पदाधिकारियों से अपील की गई वे इस साजिश को बेनकाब करें और वोट खराब होने से बचाएं। बसपा के एक कार्यकर्ता के मुताबिक पार्टी सुप्रीमों का ये बयान सभी लोगों तक पहुंचाया जा रहा है।

बीजेपी का जासूस: बता दें कि हाल ही में मायावती ने भीम आर्मी चीफ को बीजेपी का जासूस बताते हुए निशाने पर लिया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि इसका गठन भी बीजेपी ने ही करवाया है ताकि दलित वर्ग का वोट बंट सके।