Lok Sabha Election 2019: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सीकरी से उम्मीदवार श्रीभगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर और उनके समर्थकों को दौड़ा-दौड़ाकर मारने की धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि गुड्डू पंडित सपा-बसपा और आरएलडी गठबंधन की ओर से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। वीडियो में उनके बयान पर समर्थक जिंदाबाद के नारे लगाते हुए सुनाई दे रहे हैं। वहीं इस मामले पर अभी राज बब्बर ने कहा कि उनके माता-पिता ने उनको नसीहत दी होगी। वो उन तक नहीं पहुंची तो राजबब्बर की क्या औकात की उनको कहे।

National Hindi News, 16 April 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

राजबब्बर और उनके समर्थकों को दी ये धमकी: बता दें कि वायरल होते वीडियो में बसपा प्रत्याशी गुड्डू पंडित फतेहपुर सीकरी से ही कांग्रेस उम्मीदवार राजबब्बर को धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में गुड्डू पंडित ने कहा, “सुन लो राज बब्बर के कुत्तों, तुमको और तुम्हारे नेता नचनिया को दौड़ा-दौड़ाकर जूतों से मारुंगा जो जूठ फैलाया समाज में। जहां मिलेगा, गंगा मां की सौगंध तुझे जूतों से मारुंगा, तुझे और तेरे दलालों को।”

फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट: बता दें कि इस सीट पर 18 अप्रैल को मतदान होना है। यहां गठबंधन प्रत्याशी के तौर पर बसपा से गुड्डू पंडित मैदान में है तो कांग्रेस से राजबब्बर और बीजेपी से राजकुमार चाहर चुनाव लड़ रहे हैं। 2014 में यहां से बीजेपी के बाबूलाल चौधरी ने जीत हासिल की थी।

पहले भी वीडियो हुआ था वायरल: बता दें कि ये पहला मौका मौका नहीं जब गुड्डू पंडित का नाम विवादों से जुड़ा है। इस पहले भी उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो एक अधिकारी को अल्टीमेटम देते हुए कह रहे थे कि या तो वह रहेगा या फिर मैं।