Lok Sabha Election 2019: भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को आम चुनाव 2019 के लिए अपने घोषणा पत्र का ऐलान कर दिया। स्टार्टअप उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के मकसद से पार्टी ने 20 हजार करोड़ रुपये के ‘सीड स्टार्टअप फंड’ की स्थापना करने का ऐलान किया है। हालांकि, सरकार ने स्टार्टअप इंडिया के तहत वेंचर कैपिटल फंड्स के लिए जो 10 हजार करोड़ का फंड तय किया था, उसका बड़ा हिस्सा अभी तक इस्तेमाल नहीं हो पाया है।

‘टीओआई’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर 2018 तक इस फंड का 19 प्रतिशत हिस्सा ही वेंचर कैपिटल कंपनियों को आवंटित हो पाया है। रिपोर्ट में सिडबी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मोहम्मद मुस्तफा ने कहा था कि वित्त वर्ष की समाप्ति तक 3300 करोड़ रुपये के आवंटन की संभावना है। बता दें कि सिडबी यानी स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया की स्टाट्रअप इंडिया एक्शन प्लान के लिए फंड्स की देखरेख करती है।

स्टार्टअप इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, वर्तमान में सरकार से फंड पाने वाले स्टार्टअप्स की संख्या 182 है। सरकार ने कहा था कि 10 हजार करोड़ का फंड साल 2025 तक दो हिस्सों में आवंटित किया जाएगा। बीजेपी के ताजा घोषणा पत्र के मुताबिक, पार्टी ने एक नई स्कीम का भी ऐलान किया है, जिसके तहत उद्यमियों को बिना किसी सिक्योरिटी के 50 लाख रुपये तक का कर्ज दिया जाएगा।

घोषणा पत्र में यह भी कहा गया है कि महिला उद्यमियों के कर्ज की 50 प्रतिशत राशि और पुरुष उद्यमियों के कर्ज की 25 प्रतिशत राशि की गारंटी सरकार देगी। पार्टी ने कहा है कि स्टार्टअप के लिए नियमों को आसान बनाया जाएगा। साल 2024 तक देश में 50 हजार स्टार्टअप स्थापित करने में मदद की जाएगी। इसके अलावा, शहरी स्थानीय निकायों में 100 इनोवेशन जोन भी तैयार किए जाएंगे।

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019