Lok Sabha Election 2019: पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने रविवार (21 अप्रैल) को कहा कि दादा (नरेंद्र मोदी) की दिल्ली से आई पुलिस पश्चिम बंगाल में मतदान केंद्रों की निगरानी करेगी और चुनावों में होने वाली धांधलेबाजी से निपटने के लिए वे सब बांस के डंडों के साथ तैयार हैं। घोष ने बीरभूम लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी दूध कुमार मंडल के लिए प्रचार के दौरान एक रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘यह पंचायत चुनाव नहीं है। यह संसद का चुनाव है। हम मतदान केंद्रों पर दीदी ( ममता बनर्जी) की पुलिस को आने की अनुमति नहीं देंगे। गांव वालों को बता दें कि मतदान केंद्रों पर दिल्ली के पुलिसकर्मी और भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।’
तृणमूल कांग्रेस ने जताई आपत्ति: इस पूरे मामले पर तृणमूल कांग्रेस पार्टी के एक नेता ने कहा, ‘‘घोष की टिप्पणी से पता चलता है कि केंद्रीय बल और भाजपा मिलकर हिंसा को बढ़ावा देना चाहते हैं। दिलीप घोष ने यह बात स्पष्ट कर दी है कि केंद्रीय बल भाजपा के निर्देशों का पालन करेंगे। भाजपा नेता केंद्रीय बलों के साथ रहेंगे, जिसका मतलब है कि अर्धसैनिक बल भाजपा द्वारा फैलाई जाने वाली हिंसा को बढ़ावा दे सकते हैं।’
National Hindi News, 22 April 2019 LIVE Updates: जानें दिनभर के अपडेट्स
अस्पताल में भर्ती होनी के लिए कर लें तैयारी: भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, ‘जो लोग चुनाव में धांधलेबाजी करना चाहते हैं, उनके लिए हम बांस के डंडों के साथ तैयार हैं। जब ये डंडे धांधलेबाजों की पीठ पर पड़ेंगे तो उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ेगा। बेहतर होगा कि वे अस्पताल में अपने लिए बेड बुक करा लें, क्योंकि वे 6 महीने तक वहां रह सकते हैं। आपने कूच बिहार में चुनाव का पहला दिन देखा होगा, जहां हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुंडों का पीछा किया था। वे गुंडे हाथ में चप्पल लेकर भागते नजर आए थे। हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि हम इस चुनाव में किसी को वोट लूटने नहीं देंगे।’
घोष का बयान अपमानजनकः बीरभूम जिले के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष अनुब्रत मंडल ने कहा, ‘घोष ने दुबराजपुर में जो कुछ भी कहा, वह अपमानजनक है और उनका इरादा क्षेत्र में हिंसा फैलाना है। मैंने स्थानीय तृणमूल नेताओं से उनके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवाने को कहा है।’ बता दें जलपाईगुड़ी और कूचबिहार जिलों में शनिवार (20 अप्रैल) को तृणमूल और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प हुई थी, जिसमें पांच लोगों को चोटें आई थीं।
