लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच सियासी दलों के नेताओं के जुबानी हमले भी तेज हो गए हैं। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के ऊपर एक बयान दिया था जिसके बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने पलटवार किया है। उन्होंने राहुल पर चुनाव का स्तर गिराने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनमें शायद सभ्यता नहीं है। गोयल ने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से हताश हो चुकी है। बता दें कि शुक्रवार को राहुल ने आरोप लगाया था कि पीएम नरेंद्र मोदी ने आडवाणी को मंच से जूता मारकर उतारा था।
पीयूष गोयल का पलटवार: राहुल गांधी के बयान के बाद पीयूष गोयल ने आज (6 अप्रैल) को कहा, “कांग्रेस पूरे तरीके से हताश हो चुकी है। घुटने टेक दिए हैं उन्होंने। चुनाव का स्तर गिराने की कोशिश की जा रही है। राहुल जी को शायद सभ्यता शब्द आता ही नहीं।”
National Hindi News, 6 April 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
क्या था राहुल गांधी का बयान: महाराष्ट्र के चंद्रपुर में एक चुनावी सभा में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि- गुरु शिष्य का रिश्ता होता है। मोदी जी के गुरु कौन हैं? लालकृष्ण आडवाणी जी। गुरु के सामने शिष्य (पीएम मोदी) हाथ नहीं जोड़ता। मंच से उठाकर नीचे फेंक दिया अपने गुरु को। जूता मारकर मंच से उतारा है अपने गुरु आडवाणी जी को। हिंदू धर्म में कहां लिखा है कि किसी को मारो। कहां लिखी है कि हिंसा करो।
सुषमा ने दी राहुल को हिदायत: बता दें कि लालकृष्ण आडवाणी पर राहुल गांधी की टिप्पणी पर विदेश मंत्री सुषमा ने भी आपत्ति जताई है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि राहुल जी, आडवाणी जी हमारे लिए पिता तुल्य हैं। आपके इस बयान ने हमें दुखी किया है। कृपया अपनी भाषा की मर्यादा बनाए रखने की कोशिश करें।
