Lok Sabha Election 2019: भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने अपने ट्विटर हैंडल से चूल्हे पर खाना पकातीं बुजुर्ग महिला का वीडियो शेयर किया है। पात्रा के वीडियो शेयर करने के बाद से लोग इस वीडियो को लेकर केंद्र सरकार की उज्जवला योजना की याद दिलाने लगे हैं।

संबित ने वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘पुरी के एक छोटे से गांव में में रहने वाली एक बूढ़ी विधवा मां, उसकी तीन बेटियां जिनमें 2 दिव्यांग व बेटा मजदूरी करता है। ऐसी मां का घर बनाने का काम @narendramodi जी ने किया है।’

वीडियो में संबित खाना खाते दिख रहे हैं। इस दौरान संबित चूल्हे पर खाना बना रही बूढ़ी महिला को अपने हाथ से खाना खिलाते दिख रहे हैं। वहीं इस वीडियो को ट्वीट करने बाद लोगों ने भाजपा पर राजनैतिक रूप से निशाना साधना शुरू कर दिया।

@Bhai_saheb ट्वीटर हैंडल से एक यूजर ने लिखा, ‘इस वीडियो को डिलीट मत करना संबित… ये चूल्हे पर खाना बना रही है अभी भी. उज्जवला स्कीम भी फेल है इसका मतलब… सिर्फ नौटंकी सीखी है तुमने।’ इस यूजर ने कहा कि ये चौकीदार मोदीजी को एक्सपोज कर रहा है।

एक अन्य यूजर ने @puriyash41  ने कमेंट किया कि जिस मोदी उज्ज्वला योजना को लेकर बड़ी बड़ी बातें करते है और झूठ फैलाते घूमते रह है हर भाषण और हर जगह में। उन्ही की पार्टी के नेता संबित पात्रा उसी उज्वला योजना की विफलता का दृश्य दिखते हुए।
एक अन्य यूजर @PoonamRathore25 ने हल्के अंदाज में इस पर टिप्पणी की।

इस यूजर ने लिखा, ओह कितना मजेदार लग रहा है, और कितना स्वादिष्ट होगा ये खाना, और तो और.. केले के पत्तों पर, कितना अच्छा लगता है गांव में, मुझे भी अपने याद आ गई अपने गांव की।

मालूम हो कि भाजपा ने अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को पुरी से उम्मीदवार बनाया है। पात्रा ने 29 मार्च को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। इससे पहले कांग्रेस ने संबित पात्रा पर नामांकन दाखिल करने के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था।

इस संबंध में कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता निशीकांत मिश्रा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात की थी। बताया गया था कि संबित पात्रा ने ओडिशा के आराध्य भगवान जगन्नाथ जी के विग्रह को हाथ में लेकर शोभा यात्रा में शामिल हुए थे। ये चुनाव आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन है। कांग्रेस ने इस संबंध में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी।

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019