Lok Sabha Election 2019: मथुरा लोकसभा क्षेत्र में स्वच्छता अभियान का सही ढंग से पालन नहीं होने के पीछे सीटिंग एमपी हेमा मालिनी ने स्थानीय लोगों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि मथुरा के लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता की कमी है। शौचालय हैं मगर लोग खुले में शौच जाते हैं। ‘टीवी9 भारतवर्ष’ को दिए इंटरव्यू में बीजेपी उम्मीदवार हेमा मालिनी ने कहा कि मथुरा के अधिकांश लोग शौचालय को स्टोर रूम बनाकर रखे हुए हैं। उनके भीतर जागरूकता की बेहद कमी है। लोगों में जागरूकता का आना बेहद जरूरी है।
Lok Sabha Election 2019 Phase I Voting LIVE Updates
हेमा मालिनी ने लोगों की शिकायत पर भी पलटवार किया, उन्होंने कहा कि एक सांसद का काम नाला बनवाना नहीं है। अगर करना होगा तो बड़ा काम करूंगी। यह काम ग्राम प्रधान का है। लेकिन, लोग छोटी-छोटी दिक्कतों के लिए सांसद को जिम्मेदार ठहराते हैं। उन्होंने कहा लोगों की छोटे स्तर की ढेरों समस्याएं हैं और उनका लोकल लेवल पर समाधान भी है।
हेमा मालिनी मथुरा से चुनाव मैदान में है। फिलहाल वर्तमान में वह यहीं से सांसद हैं। इस चुनाव में उन्हें उनके लोकसभा क्षेत्र में अलग-अलग अवतार में देखने को मिला है। कभी हेमा मालिनी खेत में गेहूं काटते नजर आईं तो कभी ट्रैक्टर चलाते हुए।