Lok Sabha Election 2019: गुजरात के वडोदरा में वघोदिया से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद मधु श्रीवास्तव ने मतदाताओं को खुले आम धमकाया था। शनिवार को वहां एक चुनावी रैली में उन्होंने कहा था, “जिन लोगों ने बीजेपी को वोट नहीं दिया, उन्हें मैं खत्म कर दूंगा।” वडोदरा कांग्रेस की शिकायत पर सोमवार (आठ अप्रैल, 2019) को उनके इसी बयान पर जिला चुनाव अधिकारी (डीईओ) ने संज्ञान ले लिया और कारण बताओ नोटिस भेजा। बीजेपी विधायक से दो दिनों के भीतर जवाब देने के लिए कहा गया है।

चुनाव आयोग (ईसी) का डंडा देख श्रीवास्तव अपने पिछले बयान पर ढीले पड़े और विकास का राग अलापने लगे। बोले कि वह लोगों के पास सेवक बन कर आए हैं। वह विनम्रतापूर्वक निवेदन करते हैं कि जनता बीजेपी कार्यकाल में हुए विकास कार्य देखें। फिर वोट करे।

हालांकि, विधायक ने यह भी कहा कि जो भी उन्हें और पार्टी को बदनाम करने का प्रयास करेगा, वह उसके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराएंगे। बता दें कि वघोदिया से मौजूदा बीजेपी विधायक पहले भी अपने बयानों को लेकर को विवादों में रहे हैं।

वहीं, गुजरात बीजेपी ने इस बयान पर उनका बचाव किया। सूबे के बीजेपी अध्यक्ष जीतू वघानी और वडोदरा बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र लखावला ने कहा है कि किसी ने श्रीवास्तव के भाषण वाली वीडियो क्लिप के साथ छेड़छाड़ की है। दावा किया कि उसमें नकली भाषण दिखाया गया है और वे बातें बीजेपी विधायक ने कहीं ही नहीं।

उधर, डीईओ शालिनी अग्रवाल ने बताया, “हमने बीजेपी विधायक के बयान पर संज्ञान लिया है और उन्हें जवाब देने के लिए एक नोटिस भेजा है। उनके पास दो दिनों की मोहलत है। बाकी की कार्रवाई तय प्रावधानों के मुताबिक की जाएगी।”

क्या कहा था बीजेपी विधायक ने?: श्रीवास्तव ने गुजराती में कहा था, “वघोदिया में मेरी लोगों से अपील है कि हर बूथ पर कमल (बीजेपी का चुनाव चिह्न) विजयी होना चाहिए। अगर वहां कमल नहीं खिला, तब यहां पर अवैध तरीके से रहने वाले अपना ख्याल रखें। मैं आप लोगों को खत्म कर दूंगा।” उन्होंने यह भी कहा था कि वह किसी से डरते नहीं हैं और वह दादागिरी करेंगे।

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019