Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव 2019 के सियासी समर में नेताओं के द्वारा सियासी बयानबाजी का दौर जारी है। इस क्रम में अक्सर अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहने वाले केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता नितिन गडकरी ने कहा कि सभी को पता है कि मैं राष्ट्रवादी हूं। राष्ट्रवाद के मुद्दे पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं धर्म, जाति के आधार पर चुनाव नहीं लड़ता। गडकरी ने कहा कि मैंने सभी वर्गों के लिए काम किया है और मैं अपने चुनावी अभियान में इसी की बात करूंगा।

क्या बोले गडकरी: दरअसल, इंडिया टुडे में छपी खबर के मुताबिक केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से राष्ट्रवाद के मुद्दे पर एक सवाल पूछा गया था जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि मैं राष्ट्रवादी तो हूं लेकिन धर्म, जाति के आधार पर चुनाव नहीं लड़ता। जब उनसे पूछा गया कि आपके चुनावी अभियान में अगर हिंदू राष्ट्रवाद जैसे मुद्दे नहीं हो तो उन्होंने कहा कि मैंने बहुत काम किया है। गडकरी ने सड़कों, नागपुर मेट्रो और दलितों के लिए अपने काम को गिनाते हुए कहा कि मैं चुनावी अभियान में इन्हीं मुद्दों पर बात करूंगा।

नागपुर से मैदान में है गडकरी: बता दें कि वरिष्ठ बीजेपी नेता नितिन गडकरी महाराष्ट्र की नागपुर लोकसभा सीट से मैदान में हैं। नागपुर में उनका मुकाबला कभी बीजेपी में रहे नाना पटोले से है। इसके अलावा असदुद्दीन की पार्टी की ओर से अब्दुल करीम भी यहां से चुनाव लड़ रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले चुनाव में गडकरी ने नागपुर से चार बार के सांसद रहे कांग्रेस के विलास मुत्तेमवार को शिकस्त दी थी।