Lok Sabha Election 2019: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां के बेटे अब्दुल्ला खां ने रविवार (21 अप्रैल) को एक जनसभा के दौरान अली, बजरंग बली और अनारकली को लेकर बयान दिया। इस पर रामपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी जया प्रदा ने प्रतिक्रिया दी है। जया प्रदा ने कहा, ‘‘मेरे लिए यह समझना मुश्किल है कि मैं हंसू या रोऊं। जैसा बाप, वैसा ही बेटा। मुझे अब्दुल्ला से यह उम्मीद नहीं थी। वह पढ़े-लिखे व्यक्ति हैं। उनके पिता कहते हैं कि मैं आम्रपाली हूं और वे कहते हैं कि मैं अनारकली हूं। क्या आप महिलाओं को इसी नजरिए से देखते हैं?’’
बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं जया प्रदा : बता दें जया प्रदा भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर रामपुर से लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं। यहां उनके खिलाफ समाजवादी पार्टी के आजम खां चुनावी मैदान में उतरे हैं।
National Hindi News, 22 April 2019 LIVE Updates: जानें दिनभर के अपडेट्स
क्या कहा था अब्दुल्ला नेः दरअसल रविवार (21 अप्रैल) को एक चुनावी सभा के दौरान अब्दुल्ला ने कहा था, ‘ हमें अली भी चाहिए, बजरंगबली भी चाहिए, लेकिन अनारकली नहीं चाहिए।’ अब्दुल्ला के इस बयान को जया प्रदा से जोड़कर देखा जा रहा है।
पहले भी दिए आपत्तिजनक बयानः आजम खां अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। कुछ समय पहले उन्होंने जया प्रदा का नाम लिए बिना अभद्र टिप्पणी की थी। आजम ने जनसभा में कहा था, ‘‘मैं उन्हें हाथ पकड़कर रामपुर लाया था। आपने उन्हें पहचानने में 17 साल लगा दिए, लेकिन मैं 17 दिन में ही पहचान गया था।’’ इस बयान के बाद चुनाव आयोग ने आजम खां के चुनाव प्रचार करने पर 72 घंटे का प्रतिबंध लगा दिया था। इसके अलावा आजम खां जया प्रदा को नाचने-गाने वाली भी कह चुके हैं।