Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव 2019 का पारा अब दिल्ली में भी चढ़ चुका है। मतदान की तारीख नजदीक आते ही सियासी बयानबाजी का दौर अपने चरम पर पहुंच चुका है। इस बीच पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) की उम्मीदवार आतिशी मार्लेना के खिलाफ आपत्तिजनक पर्चे बांटे जाने को लेकर बीजेपी प्रत्याशी गौतम गंभीर ने पलटवार किया है। गंभीर ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को एक और चुनौती देते हुए ट्वीट किया कि अगर केजरीवाल यह साबित कर देते हैं कि इन आपत्तिजनक पर्चों से मेरा कुछ भी लेना देना है तो फिर मैं सार्वजनिक रूप से फांसी लगा लूंगा।
RATE YOUR MP: कैसा है आपके क्षेत्र का सांसद, यहां दीजिए रेटिंग
क्या बोले गौतम गंभीर: पूर्वी दिल्ली सीट से बीजेपी प्रत्याशी गौतम गंभीर ने ट्वीट कर कहा, “चैलेंज नंबर तीन- अरविंद केजरीवाल और आप को, यदि वह साबित कर देते हैं कि इस आपत्तिजनक पर्चे (आप प्रत्याशी के खिलाफ बांटे गए पर्चे) से मेरा कोई लेना-देना है तो मैं खुद को सार्वजनिक रूप से फांसी पर लटका दूंगा और अगर नहीं तो अरविंद केजरीवाल को राजनीति छोड़ देनी चाहिए। स्वीकार करोगे?”
क्या है मामला: दरअसल, हाल ही में आप प्रत्याशी आतिशी ने बीजेपी और गौतम गंभीर पर उनके आपत्तिजनक पर्चे बंटवाने का आरोप लगाया था। इस दौरान गुरुवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में वह भावुक हो गईं। इस बीच दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दावा किया था कि गंभीर ने आतिशी के खिलाफ न्यूज पेपर के साथ अभद्र टिप्पणी वाले पर्चे बंटवाए हैं। यही नहीं खुद केजरीवाल ने भी इस मुद्दे पर बीजेपी पर हमला बोला था।
आप नेताओं के आरोपों पर गंभीर ने अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और आतिशी के खिलाफ मानहानि का नोटिस दिया है। इससे पहले गंभीर ने आरोपों के जवाब में कहा था कि अगर इस मामले में उनके खिलाफ आरोप साबित होते हैं तो वे अपनी उम्मीदवारी वापस ले लेंगे।