लोकसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली के उत्तर-पश्चिमी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार हंसराज हंस के धर्म पर सवाल उठाए थे। इसके बाद हंसराज ने पलटवार करते हुए एससी/एसटी एक्ट के तहत केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है। उन्होंने कहा कि अगर गंदगी की परिभाषा को उजागर करने वाले शख्सियत को देखना है तो वो केजरीवाल है।
क्या बोले हंसराज हंस: बीजेपी उम्मीदवार और गायक हंसराज हंस ने कहा, “झूठे आदमी ने फिर से झूठ बोला। गंदगी की परिभाषा को उजागर करने वाले शख्सियत को देखना है तो वो केजरीवाल है। मानहानि का मुकदमा करूंगा और एससी/एसटी एक्ट लगाएंगे।”
एक क्लिक में जानें किसी भी लोकसभा सीट की पूरी जानकारी
क्या है मामला: दरअसल, गुरूवार को दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा था कि 2014 में मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हंसराज हंस ने इस्लाम कुबूल कर लिया था जो अब लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा था कि यह सीट अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित है, जहां केवल एससी उम्मीदवार चुनाव लड़ सकता है। ऐसे में एक सुरक्षित संसदीय सीट से उनकी उम्मीदवारी नियमों के मुताबिक गलत है।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट जरिए हंस राज हंस को चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य बताया था। उन्होंने लिखा, ‘हंसराज हंस सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ने के योग्य नहीं हैं। अंत में वह अयोग्य करार दिए जाएंगे। उत्तर पश्चिम दिल्ली के मतदाताओं को उन पर अपना वोट खराब नहीं करना चाहिए।’ हालांकि बीजेपी ने इन आरोपों को आधारहीन करार दिया है। बीजेपी नेता रविंद्र गुप्ता ने कहा कि खबरों में रहने के लिए वे (केजरीवाल) प्रॉपेगेंडा कर रहे हैं।