Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के दौरान अभिनेता से नेता बने सनी देओल के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की शिकायत की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाब के गुरदासपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार सनी देओल प्रचार के दौरान जिस ट्रक पर चढ़े थे, उसमें भगवान शिव की तस्वीर लगी हुई थी। सनी इस तस्वीर के पीछे पैर रखे हुए थे। मामले में गुरदासपुर के पूर्व कांग्रेस विधायक अश्विनी सेकडे ने सैकड़ों के समर्थक बटाला थाने का घेराव कर सनी के खिलाफ नारेबाजी कर उनका पुतला भी जलाया। पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है।
National Hindi News, 04 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
दरअसल, हाल ही में सनी देओल बीजेपी में शामिल हुए हैं, इसके तुरंत बाद उन्हें पंजाब के गुरदासपुर से लोकसभा का टिकट भी दे दिया गया। ऐसे में वो लगातार बीजेपी के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इस क्रम में सनी गुरदासपुर में एक रोड शो में शामिल हुए थे, जिसमें उनपर आरोप लगा है कि उन्होंने भगवान शिव का अपमान किया है। बताया जा रहा है कि रोड शो के दौरान सनी देओल जिस ट्रक पर चढ़ कर प्रचार कर रहे थे, उसमें भगवान शिव की एक तस्वीर लगी हुई थी, जिसके पीछे सनी ने पैर रखा था। इस मामले में शिव सेना हिन्द के प्रमुख निशांत शर्मा ने पुलिस से शिकायत की है। उन्होंने कहा कि यह भगवान का अपमान है, ऐसे में उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
सनी ने चुनाव प्रचार के दौरान करतारपुर कॉरिडोर को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस कॉरिडोर के बनने से पंजाब सहित पूरी दुनिया के सिखों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हाेगी। बताया जा रहा है कि उनका करीब 50 किलोमीटर लंबा रोड शो गुरदासपुर से शुरू होकर पठानकोट में खत्म हुुुआ। इसमें करीब 6 घंटे से अधिक का वक्त लगा।