Lok Sabha Election 2019: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप पाटलिपुत्र की चुनावी सभा में बोलने का मौका नहीं मिलने से काफी दुखी हैं। तेज प्रताप ने एक ट्वीट कर अपने पिता को याद किया।
तेज प्रताप को बृहस्पतिवार को पाटलिपुत्र में आयोजित महागठबंधन की रैली में नजरअंदाज कर दिया गया। तेज प्रताप ने रैली में बोलने का मौका नहीं देने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया। तेजस्वी ने लिखा, ‘मेरे आदरणीय पिता के अनुपस्थिति की वजह से मुझे आज बोलने नहीं दिया गया। मिस यू पापा।’
तेज प्रताप ने कहा कि रैली को संबोधित करने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनसे व्यक्तिगत रूप से जनसभा को संबोधित करने की बात कही थी। इसके बावजूद उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया गया। इस बात से नाराज तेज प्रताप ने कांग्रेस पर निशाना साधा। तेज प्रताप ने कहा कि ऐसी घटनाओं के कारण ही कांग्रेस बिहार में अपना आधार खो रही है।
मेरे आदरणीय पिता के अनुपस्थिति की वजह से मुझे आज बोलने नहीँ दिया गया।#IMissYouPapa pic.twitter.com/w5F6uIzckb
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 16, 2019
तेज प्रताप ने बृहस्पतिवार को पत्रकारों से कहा, ‘यदि वह सैनिकों को मोर्चा संभालने की अनुमति ही नहीं देंगे तो लड़ाई कैसे जीती जाएगी।’ राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रहे तेज प्रताप अपनी बहन मीसा भारती के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे। मीसा भारती पाटलिपुत्र से राजद उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में हैं।
साल 2014 में मीसा भारती को राम कृपाल यादव के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। लालू यादव को भी साल 2009 में अपने मित्र रंजन प्रसाद यादव के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। पाटलिपुत्र की रैली में लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव भी मौजूद थे।
इससे पहले दोनों भाइयों ने अपने आपसी मतभेद को भुलाते हुए मिलकर अपनी बड़ी बहन को जिताने के लिए मिलकर चुनाव प्रचार करने का फैसला किया था। पाटलिपुत्र से भाजपा ने केंद्रीय मंत्री और मौजूदा सांसद राम कृपाल यादव को उम्मीदवार बनाया है। राम कृपाल लालू यादव के करीबी लोगों में से एक रहे हैं।

