Lok Sabha Election 2019: दिल्ली में लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष और उत्तर-पूर्वी दिल्ली से प्रत्याशी मनोज तिवारी को ‘नाचने वाला’ बताया है। उन्होंने कहा कि इस बार नाचने-गाने वाले को नहीं काम करने वाले ‘आप’ के प्रत्याशी दिलीप पांडेय को वोट दीजिए। इसके बाद मनोज तिवारी ने भी पलटवार करते हुए केजरीवाल को हवाला कारोबारी, भ्रष्टाचारी और व्यभिचारी बताया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल की गिरी हुई राजनीति का जवाब पूर्वांचल समाज देगा।

क्या था केजरीवाल का बयान: दरअसल, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली सीट पर आप प्रत्याशी दिलीप के पक्ष में एक चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान केजरीवाल ने रोड-शो में सीधे बीजेपी प्रत्याशी मनोज तिवारी पर हमला बोलते हुए कहा, “मनोज तिवारी नाचता बहुत अच्छा है। पांडेय जी (आप प्रत्याशी) को नाचना नहीं आता लेकिन काम करना आता है। इस बार काम करने वाले को वोट देना, नाचने वाले को वोट मत देना।” केजरीवाल ने आगे कहा कि मनोज तिवारी हर समय घूम-घूम के अपने प्रोग्राम करता रहता है, कभी यहां अपनी शक्ल नहीं दिखाई।

 

मनोज तिवारी का जवाब: मनोज तिवारी ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि मुझे इस बयान से दुख हुआ है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल जो गिरी हुई राजनीति कर रहे हैं, उसका जवाब पूर्वांचल समाज देगा। तिवारी ने कहा कि जो व्यक्ति कला और साहित्य को नहीं समझ सकता, जो उसे गाली देगा वो शख्स पशु के समान है। उन्होंने कहा कि जो अपनी पार्टी, अपने विधायकों को जाने से नहीं रोक सकता वो सरकार कैसा चलाएगा?