Lok Sabha Election 2019: आंध्र प्रदेश की मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद चुनाव आयोग पर बिफर पड़े। नायडू ने निर्वाचन आयोग पर ट्रांसफर, पोस्टिंग में बिजी रहने का आरोप लगाया। मुख्यमंत्री ने कहा, आयोग अधिकारियों के ट्रांसफर, पोस्टिंग में बिजी रहा। इस वजह से वह इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों और वीवीपीएटी को मेंटन नहीं कर सका।
ईवीएम और वीवीपीएटी फेल हो गए। मतदान करने के बाद सीएम ने यह बातें ट्वीट कर कहीं। सीएम ने ट्वीट में लिखा, ‘इस चिलचिलाती गर्माी में आप लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। मैं बहुत निराश हूं और इसके लिए बहुत बुरा महसूस कर रहा हूं। हालांकि, मैं एक बार फिर आप सभी से मतदान करने की अपील करता हूं।’
नायडू ने कहा, ‘आज मैंने अपना वोट दिया। वोट करना आप सब की भी जिम्मेदारी है। आप में से अधिकतर आज सुबह मतदान केंद्रों पर गए। हालांकि, आप में से कुछ लोग ईवीएम में खराबी होने के कारण मतदान नहीं कर सके। आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ा।’
प्रदेश के अनंतपुर जिले में चंद्र बाबू नायडू की पार्टी और वाईएसआर कांग्रेस के समर्थकों को बीच एक मतदान केंद्र पर हिंसक झड़प होने की खबर है।
C Naidu: Election commission which acted actively in transferring the officials; couldn’t maintain EVMs & VVPATs. They’ve failed. You had to face troubles in the scorching heat. I’m very disappointed & feeling bad for it.However I once again appeal to all of you to cast your vote pic.twitter.com/3WUqXUbIAi
— ANI (@ANI) April 11, 2019
इस झड़प में एक व्यक्ति के मारे जाने की भी सूचना है। इससे पहले प्रदेश के गुंटुर जिले में भी हिंसक झड़प का समाचार मिला था। इस घटना में भी चार लोग जख्मी हुए। इससे पहले राज्य के मुख्य निर्वाचन आयुक्त गोपाल कृष्ण द्विवेदी ने बताया कि लगभग 50 स्थानों पर ईवीएम में खराबी की शिकायतें प्राप्त हुई थीं। तकनीकी टीम ने मौके पर पहुंच कर परेशानी का समाधान कर वोटिंग शुरू कराई।
आंध्र प्रदेश में लोकसभा की 25 सीटें हैं। राज्य की सभी सीटों पर एक ही चरण में मतदान हुआ।साल 2014 में चंद्र बाबू नायडू की पार्टी ने इन 25 में से 16 सीटों पर जीत दर्ज की थी। भाजपा ने यहां पिछली बार चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी के साथ गठबंधन किया था। पार्टी ने यहां पिछली बार 4 सीटों पर चुनाव लड़ा था। उसे यहां दो सीटों पर जीत भी मिली थी। वहीं वाईएसआर कांग्रेस ने प्रदेश की 8 सीटों इस बार भाजपा अपने बूते चुनाव मैदान में सभी 25 सीटों पर उतरी थी।