Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ताबतोड़ चुनावी रैलियां कर रहे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज (31 मार्च) राष्ट्रीय जनता दल (आरएलडी) के गढ़ बागपत पहुंचे। यहां उन्होंने सपा-बसपा समेत आरएलडी अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि क्या अजित सिंह उस उम्र में नहीं हैं, जहां उन्हें दादा या परदादा होना चाहिए? शाह ने कहा कि उन्हें लगता है कि वे बुआ-बबुआ और राहुल-प्रियंका के सहारे बीजेपी को हरा देंगे लेकिन ऐसा नहीं होगा। शाह ने कहा कि अगर काम न करने वाले सांसदों का रिकॉर्ड बनाया जाए तो अजित सिंह को पहला नंबर मिलेगा। इससे पहले अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि चार पीढ़ियों तक राज करने वाले राहुल बाबा को हिसाब क्यों दिया जाए?

शाह का आरएलडी प्रमुख पर तंज: बागपत में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश में एक अलग तरह का गठबंधन हुआ है, ‘बुआ-भतीजा और दादा’ एक साथ आए हैं। क्या अजित सिंह उस उम्र में नहीं हैं जहां उन्हें दादा या परदादा होना चाहिए? उन्हें लगता है कि वे राहुल बाबा और प्रियंका वाड्रा को शामिल करके बीजेपी को हरा सकते हैं, लेकिन वे बीजेपी को नहीं हरा पाएंगे।” अमित शाह ने जोर देकर कहा कि सपा, बसपा और अजित सिंह अगर राहुल और प्रियंका को भी साथ मिला लें तो भी बीजेपी के चुनावी रथ को नहीं रोक पाएंगे।

National Hindi News Today LIVE: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सपा-बसपा पर साधा निशाना: अमित शाह ने कहा कि सपा-बसपा की सरकारों ने चीनी मिलों से चीनी तो ली, लेकिन भुगतान नहीं किया। हमारी सरकार ने गन्ना किसानों का पांच साल में 58 हजार करोड़ का भुगतान कर दिया है।

कांग्रेस पर किया हमला: बीजेपी अध्यक्ष ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हिंदू समुदाय पर आतंकवाद का टैग लगाया। लेकिन सत्य को आप छुपा नहीं सकते। सूर्य को कितने भी बादलों में छिपा दो लेकिन सत्य और सूर्य तेजस्वी होकर हमेशा चमकते हैं। आज इस जजमेंट ने साबित कर दिया हैं कि स्वामी असीमानंद और बाकी सभी लोग निर्दोष है।

महागठबंधन और बीजेपी की टक्कर: गौरतलब है कि इस बार बागपत में बीजेपी के सत्यपाल सिंह और एसपी-बीएसपी-आरएलडी गठबंधन से जयंत चौधरी के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है। आरएलडी प्रमुख अजित सिंह इस बार बागपत की जगह मुजफ्फरनगर से चुनाव लड़ रहे हैं। इन दोनों लोकसभा सीटों पर 11 अप्रैल को पहले चरण में मतदान है।

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019