Lok Sabha Election 2019 के लिए उत्तर प्रदेश के बांदा में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने गंगा सफाई को लेकर चुटकी ली है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री और झांसी से सांसद उमा भारती की ओर इशारा करते हुए मोदी सरकार पर तंज कसा। पानी के लिए चुनौतियों का सामना कर रहे बांदा संसदीय क्षेत्र में अखिलेश ने कहा, ‘मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा, ‘कह रहे हैं पानी की जगह हम जल संसाधन मंत्रालय बना देंगे। एक बार बीजेपी के लोगों ने गंगा साफ करने के लिए मंत्रालय बनाया था और जिनको मंत्री बनाया था, उनकी टिकट साफ कर दी। गंगा साफ नहीं हुई लेकिन उनकी टिकट साफ हो गई।’
बीजेपी ने पार्टी की फायरब्रांड नेता उमा भारती को मोदी सरकार में पहले जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा स्वच्छता की जिम्मेदारी दी थी। हालांकि बाद में उनसे यह जिम्मेदारी लेकर नितिन गडकरी को सौंप दी गई और उमा भारती को पेयजल एवं सेनिटेशन की जिम्मेदारी दी गई थी। मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकीं उमा भारती ने मौजूदा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर दिया। हालांकि वे लंबे समय से मोदी सरकार से नाराज बताई जा रही थीं और माना जा रहा है कि पार्टी के दबाव में उन्होंने चुनाव लड़ने से मना किया है। हालांकि इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई।
National Hindi News, 30 April 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश के लोकसभा सीटों की जानकारी के लिए क्लिक करें
उल्लेखनीय है कि गंगा नदी लंबे समय से देश की सियासत में प्रमुख मुद्दा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 के चुनाव में वाराणसी से उम्मीदवार बनने के बाद कहा था- ‘मां गंगा ने मुझे बुलाया है।’ इसके बाद मोदी सरकार ने गंगा की स्वच्छता के लिए अलग बजट बनाया और दावा किया कि जल्द ही इसे साफ किया जाएगा।

