Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर नेताओं का एक दूसरे पर जुबानी हमला जारी है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर पलटवार करते हुए निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने कहा- हमें कह कह रहे हैं कि संविधान नहीं होता तो हम भैंस चरा रहे होते, कैसे सीएम हैं? अगर लैपटाप दे दो कि जरा चला दो तो दो दिन पता नहीं लगेगा गायब हो जाएंगे। हमारे बारे में उनके विचार ये हो सकते हैं तो सोचो गरीब के बारे में क्या तुलना करते होंगे।
क्या था योगी का बयान: दरअसल, सीएम योगी ने शुक्रवार को इटावा में बीजेपी प्रत्याशी रामशंकर कोठारिया के समर्थन में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने सपा- बसपा गठबंधन को निशाने पर लिया।जो लोग कभी भीमराव आंबेडकर को गाली देते थे, मायावती उनके साथ आ गई हैं. यही मायावती कहती थीं कि अगर संविधान नहीं होता तो अखिलेश यादव किसी जमींदार के घर भैंस चरा रहा होता।
Akhilesh Yadav: Hume keh rahe hain ki samvidhan na hota toh hum bhains chara rahe hote, Kaise CM hain? Agar Laptop dedo ke zara chala do toh do din pata nahi lagega gayab ho jayenge. Humare bare mein unke vichar ye ho sakte hain to socho gareeb ke bare mein kya tulna karte honge. pic.twitter.com/kkQLNGiFQ1
— ANI UP (@ANINewsUP) April 24, 2019
योगी आदित्यानाथ के इस बयान को पर अखिलेश यादव पहले भी पलटवार कर चुके हैं। लखीमपुर खीरी में एक चुनावी जनसभा के दौरान अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा था कि संविधान नहीं होता तो मैं भैंस चारा रहा होता। तो मैं पूछना चाहता हूं कि अगर संविधान न होता तो बाबा मुख्यमंत्री क्या कर रहे होते। वे मठ में प्रसाद बांट रहे होते। मेरे तो भैंस चराने वाले भी हैं और भेड़ बकरी चराने वाले भी हैं। मैं चुनाव आयोग से सिफारिश करूंगा की ऐसे लोगों के लिए स्पेशल कोर्ट बनाएं, वरना ये लोग ऐसे ही बोलते रहेंगे।
Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019