लोकसभा चुनाव के घमासान के बीच नेताओं की सियासी बयानबाजी भी अपने चरम पर है। ऐसे में ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के मुखिया बदरुद्दीन अजमल ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर एक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मोदी विरोध में जितने भी गठबंधन है, हम भी उसमें शामिल हैं। इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को देश से बाहर निकालने की बात तक कह दी। अजमल ने पकौडे और चाय को लेकर भी पीएम पर तंज कसा। बता दें कि अजमल असम के धुबरी से सांसद हैं।

क्या बोले बदरुद्दीन अजमल: एआईयूडीएफ के मुखिया और सांसद बदरुद्दीन अजमल ने असम में पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा, “मोदी विरोधी जितने गठबंधन है हम भी उसमें हैं। वो सब मिल के मोदी जी को इस देश से बाहर निकालेंगे। मोदी जी जाके कहीं ना कहीं चाय की दुकान बना के चलाएंगे, पकौड़ा भी चलेगा।” बता दें कि अजमल ने करीब 12 साल पहले अपनी पार्टी ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट का गठन किया था।

[bc_video video_id=”5849842032001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

गौरतलब है कि बदरुद्दीन अजमल की गिनती असम के बड़े राजनेताओं में होती है। बताया जाता है कि सांसद अजमल इत्र के कारोबारी हैं और उनका व्यापार विदेशों में भी है। पिछले साल तत्कालीन सेना प्रमुख ने उनकी पार्टी को लेकर कहा था कि देश में जितनी तेजी से बीजेपी का विस्तार नहीं हुआ, उतनी तेजी से असम में बदरुद्दीन अजमल की पार्टी का विस्तार हुआ है। इस पर अजमल ने पलटवार करते हुए कहा था कि कहा था कि एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी आगे बढ़ रही है तो इससे दिक्कत क्यों है?

बीजेपी नेता ने दिया ये बयान: अजमल से पहले होशंगाबाद से बीजेपी सांसद उदय प्रताप सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला करते हुए उन्हें पप्पू तक कह डाला। इसके अलावा उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि आप दुनिया में कहीं भी चले जाओ तो लोग पहले कहते थे अरे वो चोरों का देश भारत लेकिन अब भारत की बात होती है तो लोग कहते हैं अरे मोदी का भारत।

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019