Lok Sabha Election 2019: कांग्रेस पार्टी ने महीनों के चिंतन के बाद पार्टी की चुनावी टैगलाइन पर हामी भर दी है। पार्टी ‘अब होगा न्याय’ टैगलाइन को लेकर चुनाव प्रचार में उतरने के लिए पूरी तरह तैयार है। वहीं कांग्रेस का दावा है कि वह न्यूनतम आय योजना (NYAY) की गारंटी के वादे से वोटरों को लुभाएगी और चुनाव में जीत भी हासिल करेगी।
कांग्रेस की न्याय योजनाः इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि पार्टी का न्यूनतम आय गारंटी प्लान बेहतर दावा है। उन्होंने कहा कि ‘न्याय’ में कुछ और परिवर्तन होने को है जिससे वह अधिक सरल और कारगर हो जाएगा। वहीं कांग्रेस सूत्रों के हवाले से यह भी दावा किया जा रहा है कि ‘न्याय’ को लेकर देश के कुछ राज्यों में कांग्रेस को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। बता दें कि इंडियन एक्सप्रेस ने 30 मार्च को बताया था कि कांग्रेस के चुनावी टैगलाइन में ‘न्याय’ शब्द जुड़ सकता है। गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी ने क्रिएटिव मीडिया वर्क के लिए एक बेंगलुरु की एक एजेंसी को जिम्मेदारी सौंपी है।
Headline: National Hindi News, 07 April 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
पार्टी का प्रचार करेंगी दो कंपनियांः रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘परसेप्ट’ नाम की कंपनी को राष्ट्रीय स्तर पर और गोल्डन रैबिट को क्षेत्रीय स्तर पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के विज्ञापन के लिए चुना गया है। वहीं एक्टिव मीडिया को रेडियो विज्ञापनों के लिए और खुशी एडवरटाइजिंग के साथ सिनेमा विज्ञापन के लिए करार किया गया है। जानकारों का मानना है कि कांग्रेस का विज्ञापन बीजेपी के विज्ञापन के सामने कम कारगर दिख रहा है। पिछली बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने जमकर चुनाव प्रचार किया था जिसमें उसने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का भी खूब सहारा लिया था। बताया जाता है कि बीजेपी के चुनाव जीतने में उसके इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कैंपेन का भी बड़ा योगदान था।