Lok Sabha Election 2019 Date, Schedule Updates: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृह राज्य और लंबे समय से भाजपा के गढ़ रहे गुजरात में 1984 के बाद से कोई मुस्लिम प्रत्याशी लोकसभा सांसद चुन कर नहीं आया है। 1984 के आम चुनाव में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल भरूच से चुनाव जीते थे। राज्य की आबादी में मुस्लिमों की हिस्सेदारी करीब नौ फीसदी है और वे पारंपरिक रूप से कांग्रेस समर्थक रहे हैं। कांग्रेस नेता पटेल 1984 में चंदूभाई देशमुख को हराकर चुनाव जीते थे । हालांकि 1989 में वह देशमुख से ही हार गए थे। पटेल इस समय राज्यसभा सदस्य हैं और वह भरूच सीट से 1977 और 1980 में भी चुनाव जीते थे।
चुनावी विशलेष्कों का मानना है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी द्वारा 1990 में राज्य के सोमनाथ से शुरू कर उत्तर प्रदेश के अयोध्या तक निकाली गई रथयात्रा के बाद हिंदुत्व का उभार हुआ और इसका नतीजा यह रहा कि राज्य में लोकसभा चुनाव में मुस्लिम उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा।
हालांकि कांग्रेस पार्टी ने हर लोकसभा चुनाव में राज्य में कम से कम एक मुस्लिम उम्मीदवार खड़ा किया है लेकिन सत्तारूढ़ भाजपा द्वारा इस दिशा में कदम उठाया जाना बाकी है। राजनीतिक विश्लेषक डा . हरी देसाई ने पीटीआई भाषा को बताया, ‘‘ पूर्व में बनासकांठा और यहां तक की भरूच जैसी सीटों पर भी मुस्लिम सांसद रहे हैं जहां हिंदुओं की आबादी अधिक है। लेकिन 1990 की रथयात्रा के बाद से ध्रुवीकरण के कारण किसी मुस्लिम उम्मीदवार का जीतना असंभव जान पड़ता है।’’
Highlights
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृह राज्य और लंबे समय से भाजपा के गढ़ रहे गुजरात में 1984 के बाद से कोई मुस्लिम सांसद चुन कर नहीं आया है। 1984 के आम चुनाव में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल भरूच से चुनाव जीते थे। राज्य की आबादी में मुस्लिमों की हिस्सेदारी करीब नौ फीसदी है और वे पारंपरिक रूप से कांग्रेस समर्थक रहे हैं। कांग्रेस नेता पटेल 1984 में चंदूभाई देशमुख को हराकर चुनाव जीते थे । हालांकि 1989 में वह देशमुख से ही हार गए थे। पटेल इस समय राज्यसभा सदस्य हैं और वह भरूच सीट से 1977 और 1980 में भी चुनाव जीते थे।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बहस करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से चुनौती दी। प्रधानमंत्री ने एक टीवी चैनल को साक्षात्कार दिया था जिसका एक वीडियो क्लिप कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्विटर पर साझा किया है जिसमें मोदी संवादाता से यह पूछते दिख रहे हैं कि फ्रांस के साथ राफेल लड़ाकू विमान समझौते पर आये उच्चतम न्यायालय के फैसले में उन्हें भरोसा है या नहीं। राहुल ने ट्वीट किया, ‘‘श्री मोदी आप भाग सकते हैं लेकिन आप छिप नहीं सकते हैं। आपका कर्म आपका पीछा नहीं छोड़ने वाला है। देश आपकी आवाज में इसे सुन सकता है।’’ उन्होंने लिखा है, ‘‘सच बहुत ताकतवर है। मैं आपको भ्रष्टाचार पर बहस करने की चुनौती देता हूं।’’
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती द्वारा देवबंद में रविवार को दिए गए बयान पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है। मायावती ने कहा था, 'मुसलमान समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के लिए वोट करें, कांग्रेस के लिए नहीं जो भाजपा लड़ ही नहीं सकती है।' माना जा रहा है कि लखनऊ में मुख्य निर्वाचन अधिकारी लक्कू वेंकटेश्वरलू ने उनके इस बयान पर संज्ञान लिया है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, 'मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने स्थानीय प्रशासन से इस मामले में जवाब तलब किया है।'
बिहार में एनडीए की सहयोगी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है। पार्टी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने घोषणापत्र जारी करते हुए निजी क्षेत्र में आरक्षण, गौ-हत्या और मॉब लिंचिंग में शामिल लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का वादा किया। पासवान ने कहा कि मॉब लिंचिंग में दोषी पाए जाने वाले लोगों तथा समाज में सांप्रदायिक घृणा फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा काम करने के अधिकार को मौलिक अधिकार के रूप में शामिल किया जाएगा। लोजपा ने इस मौके पर 'राष्ट्रीय युवा आयोग' के गठन की भी बात कही। सभी धर्म और जाति के भूमिहीनों को 12 डिसमिल जमीन देने का भी वादा किया गया।
झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यवाहक अध्यक्ष एवं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि विपक्षी ‘महागठबंधन’ ने लोकसभा चुनाव में बेरोजगारी, जीएसटी और किसानों की समस्याओं को मुख्य चुनावी मुद्दा बनाया है। उन्होंने पीटीआई के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि गरीबों, किसानों, छोटे और मंझोले व्यापारियों तथा मजदूरों पर जीएसटी की मार पड़ी है। बेरोजगारी, छंटनी, किसानों का संकट और अन्य मुद्दों को अब उठाया जा रहा है। झामुमो नेता ने कहा, ‘‘ देश भर से किसानों की आत्महत्याओं की रिपोर्ट हैं। बेरोजगार युवकों की आत्महत्याओं की रिपोर्ट हैं, जो एक खतरनाक संकेत है।’’
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने रविवार को कहा कि लोगों का एक धड़ा उनके बेटे निखिल कुमारस्वामी को मांड्या लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से हरा कर उन्हें ‘‘राजनीतिक रूप से समाप्त’’ करना चाहते हैं। सत्तारूढ़ गठबंधन में दरार को चौड़ा करते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि उनका भरोसा ‘‘केवल जदएस के विधायकों, विधान पार्षदों और मांड्या के मौजूदा सांसद एल आर शिवराम गौड़ा पर है ।’’ उडुपी में संवाददाताओं से मुख्यमंत्री ने कहा कि मांड्या में वह सहयोगी कांग्रेस पर निर्भर नहीं है। कुमारस्वामी ने आरोप लगाया, ‘‘(मांड्या में) कुछ कांग्रेस नेता काम कर रहे हैं और कुछ नहीं कर रहे हैं लेकिन मैं इससे दुखी नहीं हूं । एक वर्ग ऐसा है जो निखिल कुमारस्वामी को हरा कर मुझे समाप्त करना चाहता है । हालांकि, उन लोगों को स्थानीय लोगों का समर्थन नहीं है।’’ कर्नाटक में सत्तारूढ़ जद एस कांग्रेस गठबंधन में उपजे विवाद के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री का यह बयान आया है।
कांग्रेस ने रविवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपना नया नारा ‘‘अब होगा न्याय’’ जारी करते हुए आरोप लगाया कि देश में ‘अन्याय’ का माहौल है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस का प्रचार अभियान ‘‘न्याय’’ के ईद गिर्द केन्द्रित होगा। यह शब्द न केवल पार्टी की प्रस्तावित न्यूनतम आय गारंटी योजना को रेखांकित करता है, बल्कि समाज के सभी वर्गों को न्याय प्रदान करने की बात भी करता है। उन्होंने कहा, ‘‘ देश में न्याय की मांग की जा रही है जिससे गरीब वंचित हैं।’’ उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ‘‘ अभियान दिलों को जीतने पर केन्द्रित होगा।’’ शर्मा ने कहा कि पार्टी ने चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन कर अपने प्रचार के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं।
भाजपा ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपना थीम सांग जारी किया है, जिसका टाइटल है 'फिर एक बार मोदी सरकार'। इसके साथ ही भाजपा की ओर से राजस्थान लोकसभा चुनावों के लिए रविवार को जारी 40 स्टार प्रचारकों की सूची में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, बालीवुड अभिनेत्री हेमामालिनी सहित केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गड़करी, अरुण जेटली, स्मृति ईरानी शामिल हैं।
ओडिशा में कांग्रेस ने रविवार को अपना चुनाव घोषणापत्र जारी कर प्रति परिवार दो लाख रूपये तक का फसल रिण माफ करने, बेरोजगारों को 3,000 रूपये मासिक बेरोजगारी भत्ता देने सहित महिलाओं को सरकारी नौकरियों, संसद और विधानसभा में 33 फीसदी आरक्षण देने का वादा किया है। ‘‘योर व्वाइस योर च्वाइस’ (आपकी आवाज आपकी पसंद) शीर्षक वाले 32 पृष्ठों के घोषणापत्र में कांग्रेस ने किसानों, युवाओं, महिलाओं, आदिवासियों और दलितों पर ध्यान केंद्रित करते हुए न्याय योजना के तहत पांच करोड़ गरीब परिवारों को 72,000 रूपया देने का भी वादा किया है। साथ ही, घोषणापत्र में यह भी कहा गया है कि सार्वजनिक क्षेत्र में अनुबंध पर काम कर रहे सभी कामगारों को नियमित किया जाएगा, जबकि शिक्षण, स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा सेवाओं में अनुबंध पर कोई कर्मचारी नहीं होगा।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने ओडिशा में एक जनसभा के दौरान मातृभाषा के मुद्दे पर नवीन पटनायक को घेरने की कोशिश की। अमित शाह ने कहा कि धर्मेंद्र प्रधान बढ़िया उड़िया बोलते हैं, जबकि नवीन पटनायक बिना देखे उड़िया की 5 लाइने भी नहीं बोल सकते। जो व्यक्ति 19 साल राज्य का सीएम रहने के बाद भी उड़िया नहीं बोल सकता तो वह कभी भी ओडिशा के कल्याण का काम नहीं कर सकता।
भाजपा ने रविवार को ऐलान किया कि केन्द्रीय मंत्री एसएस अहलूवालिया आगामी चुनावों में पश्चिम बंगाल की बर्धवान सीट से चुनाव लड़ेंगे। बर्धवान के अलावा पार्टी ने पश्चिम बंगाल की कृष्णगंज सीट पर होने वाले उप-चुनाव के लिए भी उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। इस सीट पर भाजपा ने आशीश कुमार बिस्वास को उम्मीदवार बनाया है।
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में गठबंधन की रैली का आयोजन किया गया है। इस रैली में बसपा सुप्रीमो मायावती, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालोद मुखिया चौधरी अजीत सिंह शामिल हुए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में रैली को संबोधित कर ममता बनर्जी और विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने रैली के दौरान अवैध घुसपैठ का मुद्दा उठाया।