देश के सियासी दलों ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए विपक्षी दलों ने अपने गठबंधन को I.N.D.I.A. नाम दिया है। लोकसभा चुनाव की दृष्टि से यूपी और बिहार को सबसे बहुत महत्वपूर्ण राज्य माना जाता है। न्यूज चैनल इंडिया टीवी ने CNX के साथ मिलकर वर्तमान हालात में लोकसभा चुनाव को लेकर ओपिनियन पोल किया है। बिहार राज्य को लेकर इस ओपिनियन पोल ने चौंकाने वाले नतीजे दिए हैं।
इंडिया टीवी-सीएनएस ओपिनियन पोल के अनुसार, वोट शेयर के मामले में बिहार में बीजेपी बाजी मार सकती है। बिहार में बीजेपी को सबसे ज्यादा 34 फीसदी वोट मिल सकता है। बीजेपी के बाद जेडीयू को 19%, राजद को 18%, कांग्रेस को 8%, एलजेपी (आर) को 6% और बाकी अन्य दलों को 15 % वोट मिल सकते हैं।
बात अगर लोकसभा सीटों की करें तो इस ओपिनियन पोल में बीजेपी को सबसे ज्यादा 20 लोकसभा सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। ओपिनियन पोल में बीजेपी को 20 लोकसभा सीटें मिलने की बात कही जा रही है। बीजेपी के बाद नीतीश कुमार की पार्टी जदयू को 7, लालू यादव की पार्टी राजद को 7, कांग्रेस को 2, चिराग पासवान की पार्टी को 2, पशुपति पारस की पार्टी को 1 और HAM को एक लोकसभा सीट मिलने का अनुमान है।
किस रिजन में कौन जीतेगा कितनी सीटें?
ओपिनियन पोल में अनुमान जताया गया है कि उत्तरी बिहार में एनडीए को 8 और विपक्ष को 4 सीटें मिल सकती हैं। मिथिलांचल में 9 सीटों में 6 सीटें एनडीए जीत सकता है और 3 सीटों पर विपक्षी दल बाजी मार सकते हैं। सीमांचल में 3 सीटें एनडीए और 4 सीटें विपक्षी दल जीत सकते हैं। सीमांचल में अल्पसंख्यकों की तादाद ज्यादा है। मगध-भोजपुर में एनडीए को 7 लोकसभा सीटें और विपक्षी दलों को 5 लोकसभा सीटें मिलने का अनुमान है।
2019 में क्या रहा रिजल्ट
2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी और जदयू साथ थे। एनडीए में लोजपा भी शामिल थी। इस चुनाव में एनडीए ने 40 में से 39 सीटें जीती थीं। राज्य में मुस्लिम बाहुल्य किशनगंज जिले में कांग्रेस के उम्मीदवार को 34,466 वोटों से जीत मिली थी। राज्य में बीजेपी को सबसे ज्यादा 17 सीटें मिली थीं। नीतीश की पार्टी जदयू को 16 सीटें नसीब हुईं और लोजपा अपने हिस्से में आई सभी 6 सीटें जीतने में सफल रही। इस बार बदले घटनाक्रम में नीतीश कुमार महागठबंधन के साथ हैं।