West Bengal Gram Panchayat Election Result 2018 , West Bengal Zilla Parishad Election Result 2018: कई लोगों की हत्याओं के साथ संपन्न हुए पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव परिणाम गुरुवार (17 मई, 218) सुबह सात से बजे आने शुरू हुए। सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी । ग्राम पंचायत चुनाव में इसके 9270 से ज्यादा उम्मीदवार शाम सात बजे तक जीत चुके थे। वहीं चुनाव में लेफ्ट को पछाड़ भाजपा दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। चुनाव में भाजपा के फिलहाल 2079 उम्मीदवार चुनाव जीतने में सफल रहे। जबकि लेफ्ट शाम सात बजे तक आए चुनावी नतीजों तक 581 सीटों पर ही झंडा फहरा सकी।
बता दें कि राज्य के 19 जिलों में 572 बूथों पर बुधवार (16 मई, 2018) को फिर से मतदान हुआ था। क्योंकि विपक्षी दलों ने राज्य चुनाव आयोग से हिंसा और बूथ पर हेराफेरी का हवाला देते हुए पिछले सोमवार को ग्राम पंचायत चुनावों को लेकर शिकायत की थी। इस दौरान कई जिलों में 73 फीसदी वोटिंग हुई और अलग-अलग जिलों में वोटिंग के दौरान 14 लोगों की हत्याएं हो गईं और 43 लोग बुरी तरह घायल हो गए।
इसके बाद बीते बुधवार को इन सीटों पर फिर से मतदान हुआ जहां करीब 68 फीसदी मतदान हुआ। चुनाव के दौरान इन हत्याओं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा था। तब पीएम ने कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या के अलावा कुछ नहीं है। बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले राज्य के पंचायत चुनाव सबसे बड़े चुनाव है। ऐसे में लोकसभा चुनाव को देखते हुए हर पार्टी यहां अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने के इरादे से चुनावी मैदान में पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरी है।
LIVE West Bengal Panchayat Election Result 2018 Live Streaming Online Counting

Highlights
फुलबरी बूथ पर पुनर्मतगणना का आदेश दिया। बीजेपी के पोलिंग एजेंट डॉली सूत्रधार ने तृणमूल कांग्रेस समर्थकों पर हमले और काउटिंग रूम में बैलेट पेपर लूटने का आरोप लगाया।
लेफ्ट लीडर सीताराम येचुरी ने टीएमसी पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया है। उन्होंने एक ट्वीट के जरिए कहा, 'यह टीएमसी का असली चेहरा है। भाजपा लोकतंत्र की हत्या कर रही है और ऐसा ही टीएमसी कर रही है।'
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक बीरभूम जिले के सैंथिया में कच्चे बम बरामद किए गए हैं। दूसरी तरफ उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा में बीडीओ ऑफिस में बम फेंकने की जानकारी सामने आई है। इसके अलावा मलादा जिले में कांग्रेस और टीएमसी कार्यकर्ताओं की बीच हिंसक झड़प की खबरें भी सामने आईं हैं।
पंचायत चुनाव में व्हाट्सएप्प के जरिए नामांकन भरने वाले आठ में से पांच उम्मीदवारों ने जीत हासिल कर ली है। सभी ने दक्षिणी 24 परगना से ग्राम पंचायत की सीटें जीती हैं। बता दें कि पूर्व में इन उम्मीदवारों ने आरोप लगाया कि उन्हें नामांकन भरने से रोका गया, जिसके बाद उन्होंने व्हाट्सएप्प के जरिए अपना नामांकल दाखिल किया। आरोप है कि नामांकन के दौरान अलीपुर में उनसे नामांकन पत्र जुड़े कागज छीन लिए गए।
हाल के दिनों निर्दलीय उम्मीदवार हफीजुल मोलाह की हत्या के आरोप में गिरफ्तार हुए टीएमसी नेता अराबुल इस्लाम ने 24 परगना जिले के भानगढ़ से जीत दर्ज की है। बता दें कि भानगढ़ में चुनावी रैली के दौरान हफीजुल मोलाह के चेहरे पर गोली मारी गई थी। घटना 11 मई की बताई जाती है।
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिम बंगाल में ग्राम पंचायत की 3254 सीटों में से 656 सीटों के चुनावी परिणाम आ गए हैं। इसमें टीएमसी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। 12 बजे तक इसके 576 उम्मीदवारों ने जीत हासिल कर ली है। जबकि 47 सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। कांग्रेस भी 8 सीटें जीतने में कामयाब हुई है। जबकि लेफ्ट अभी तक छह सीटें जीतने में कामयाब हुई है। अन्य के खातों में 19 सीटें गई हैं।
राज्य की सत्ता पर काबिज टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हिंसा का आरोप लगा है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक सीपीएम ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर इसके पोलिंग एजेंट से मारपीट का आरोप लगाया है। घटना पश्चिमी बर्धमान जिले भातर गांव की बताई जाती है। मामले में ज्यादा जानकारी का इंतजार है।
रिपोर्ट के मुताबिक राज्य की सत्ता पर काबिज टीएमसी ग्राम पंचायत की 4,603 सीटों पर आगे चल रही है। दूसरे नंबर पर भाजपा है जिसके 440 उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। चुनाव में 34 साल राज करने वाली लेफ्ट पिछड़ती दिख रही है। उसके महज 171 उम्मीदवार अब आगे चल रहे हैं। चौथे नंबर पर कांग्रेस है जिसके 54 उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।
राज्य में चल रहे पंचायत चुनाव में किसी भी अप्रिय स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने वोटों की गिनती पूरी होने तक किसी भी पार्टी या उसके कार्यकर्ताओं को जीत का जश्न नहीं मनाने से मना किया है। प्रशासन ने कहा है कि इस दौरान किसी भी पार्टी के समर्थक जुलूस भी नहीं निकाल सकते हैं।
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक पश्चिमी मिदनापुर के धनेशवरपुर क्षेत्र के पोलिंग बूथ में टीएमसी कार्यकर्ता वोटों की गिनती को बाधित कर रहे हैं। दूसरी तरफ 11 बजे तक मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत में टीएमसी के 45,09 उम्मीदवार आगे चल रहे हैं जबकि 361 भाजपा उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। तीसरे नंबर लेफ्ट फ्रंट है, जिसके 281 उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।
पश्चिम बंगाल चुनाव आयोग के मुताबिक राज्य में सभी काउंटिंग सेंटर पर मोबाइल फोन ले जाने की मनाही है। आयोग के निर्देश के मुताबिक अगर सेंटर में किसी भी कर्मचारी के पास मोबाइल फोन हो तो उसे तुरंत जमा कराना होगा। ऐसी नहीं करने की स्थिति में मोबाइल रखने वाले व्यक्ति को वोटिंग सेंटर से बाहर किया जा सकता है।
राज्य की सत्ता पर काबिज टीएमसी के उम्मीदवार 34 फीसदी सीटों पर पहले ही निर्विरोध चुन लिए गए हैं। राज्य चुनाव आयोग रिपोर्ट के मुताबिक 34 फीसदी यानी कुल 58,692 सीटों में से 20,076 सीटों पर टीएमसी के उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध चुन लिए गए हैं। शुरुआती रुझानों के मुताबिक टीएमसी के अधिकतर उम्मीदवार कई सीटों पर सैकड़ों मतों से आगे चल रहे हैं।
न्यूज 18 के एग्जिट के पोल के मुताबिक राज्य में सत्तारूढ़ टीएमसी मुर्शीदाबाद की सभी 26 पंचायत सीटें जीत लेगी। बीरभूम में भी टीएमसी सभी सीटें जीत लेगी। एग्जिट पोल में यह भी अनुमान लगाया गया है कि टीएमसी यहां सभी 19 सीटें जीत लेगी। पार्टी पहले ही नाडिया में 42 जिला परिषद की सीटें निर्विरोध जीत जुकी है।
कूचबिहार
पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने पश्चिम बंगाल चुनाव आयोग पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि राज्य का चुनाव आयोग फेयर यानी निष्पक्ष चुनाव कराने में नाकाम रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में लोकतंत्र की हत्या की गई है।
राज्य में पंचायत चुनाव परिणाम को लेकर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। हालांकि कुछ जगह सुबह सात बजे की बजाय देरी से गिनती शुरू हो सकी। इसी क्रम 24 परगना के एक केंद्र पर गिनती देरी से शुरू हुई।