पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 42 सीटों में से टीएमसी ने 29 सीटों पर जीत दर्ज की है। यहां इस बार बीजेपी को 12 लोकसभा सीटों से संतोष करना पड़ा जबकि कांग्रेस को महज एक सीट हासिल हुई। पश्चिम बंगाल में साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 18 सीटें हासिल की थीं। पश्चिम बंगाल में भाकपा पिछले चुनाव की तरह इस चुनाव में भी अपना खाता खोलने में असफल रही।

Lok Sabha Election Results 2024: Check Here

टीएमसी ने पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी इलाकों में अपना परचम लहराया और राज्य की राजनीति में अहम स्थान रखने वाले पश्चिमी जंगलमहल क्षेत्र सहित यहां की 29 में से 18 सीटें हासिल की हैं। TMC पिछले चुनाव की तुलना में इस चुनाव में सात अधिक सीट हासिल की हैं।

West Bengal Lok Sabha Election Results 2024 Constituency Wise: Check Here

तृणमूल कांग्रेस ने गंगा के मैदानी इलाकों में 16 लोकसभा सीट में से 14 सीट जीती हैं। इस क्षेत्र में उत्तर और दक्षिण 24 परगना, कोलकाता, हावड़ा और हुगली जिले शामिल हैं। इस क्षेत्र में भाजपा की सीट तीन से घटकर दो रह गईं। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने डायमंड हार्बर में ‘हैट्रिक’ बनाते हुए 7.10 लाख वोटों के रिकॉर्ड अंतर से जीत हासिल की, जो शायद पिछले कुछ दशकों में पश्चिम बंगाल में जीत का सबसे ज्यादा अंतर है।

भाजपा को बशीरहाट निर्वाचन क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की उम्मीद थी, जिसके अंतर्गत संदेशखालि आता है, लेकिन उसकी उम्मीदवार रेखा पात्रा को तृणमूल के हाजी नुरुल इस्लाम से लगभग दो लाख वोट से हार का सामना करना पड़ा है। इस क्षेत्र में प्रभावी रही तृणमूल कांग्रेस ने सत्ता विरोधी लहर और मौजूदा सांसदों के खराब प्रदर्शन के कारण छह सीट – उत्तर 24 परगना में तीन, दक्षिण 24 परगना में दो और हुगली में एक पर नए उम्मीदवारों को खड़ा किया।

Live Updates

West Bengal Lok Sabha Election Results 2024 Highlights: बंगाल में बीजेपी को नुकसान हुआ है

15:00 (IST) 4 Jun 2024
West Bengal Lok Sabha Chunav Parinam 2024 LIVE: TMC 30 सीटों पर आगे

बंगाल में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। बंगाल में बीजेपी 11 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि टीएमसी 30 सीटों पर आगे चल रही है।

11:27 (IST) 4 Jun 2024
West Bengal Lok Sabha Chunav Parinam 2024 LIVE: बंगाल में बीजेपी को झटका

बंगाल में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। बंगाल में बीजेपी 10 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि टीएमसी 31 सीटों पर आगे चल रही है।

10:21 (IST) 4 Jun 2024
West Bengal Lok Sabha Chunav Parinam 2024 LIVE: महुआ मोइत्रा पीछे चल रही

बंगाल में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। बंगाल में टीएमसी जहां रुझान में पीछे चल रही है तो वहीं पार्टी की फायरब्रांड नेता महुआ मोइत्रा भी कृष्णानगर लोकसभा सीट से लगातार पीछे चल रही है। कृष्णानगर से बीजेपी की अमृता राय आगे चल रही है।

09:07 (IST) 4 Jun 2024
West Bengal Lok Sabha Chunav Parinam 2024 LIVE: बंगाल में लगातार आगे बीजेपी

बंगाल में बड़ा उलटफेर होता हुआ नजर आ रहा है। बंगाल में बीजेपी 24 सीटों पर आगे चल रही है तो वहीं टीएमसी 16 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस दो सीट पर आगे चल रही है।

08:40 (IST) 4 Jun 2024
West Bengal Lok Sabha Chunav Parinam 2024 LIVE: बंगाल में आगे बीजेपी

बंगाल में बड़ा उलटफेर होता हुआ नजर आ रहा है। बंगाल में बीजेपी 18 सीटों पर आगे चल रही है तो वहीं टीएमसी 11 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस एक सीट पर आगे चल रही है।

08:17 (IST) 4 Jun 2024
West Bengal Lok Sabha Chunav Parinam 2024 LIVE: यूसुफ पठान चल रहे पीछे

बंगाल में वोटों की गिनती शुरू हो गई है। शुरूआती रुझान में टीएमसी उम्मीदवार क्रिकेटर यूसुफ पठान से बहरामपुर से कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी से पीछे चल रहे हैं।

07:27 (IST) 4 Jun 2024
West Bengal Lok Sabha Chunav Parinam 2024 LIVE: बंगाल में फूटा बम

बंगाल में बम बनाते वक्त विस्फोट की खबर आ रही है। जादवपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत ये घटना बताई जा रही है। इस घटना में पांच लोगों के घायल होने की भी खबर है।

06:43 (IST) 4 Jun 2024
West Bengal Lok Sabha Chunav Parinam 2024 LIVE: शाम 7 बजे पार्टी मुख्यालय पहुंचेंगे पीएम मोदी

लोकसभा चुनाव के नतीजे आज आएंगे। इस बीच बड़ी खबर आ रही है कि आज शाम 7 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय पहुंचेंगे। बीजेपी ने जश्न की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।

05:59 (IST) 4 Jun 2024
West Bengal Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: थोड़ी देर में शुरू होगी वोटों की गिनती

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए थोड़ी ही देर में वोटों की गिनती भी शुरू होगी। बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटों पर 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी। चुनाव के दौरान बंगाल काफी चर्चा में बना रहा, क्योंकि यहां पर कई इलाकों में हिंसा देखी गई।