चुनावी हार के बाद उत्तराखंड कांग्रेस में घमासान मचा है। कांग्रेस महासचिव व पूर्व सीएम हरीश रावत पर टिकट बेचने के आरोप लगे तो उन्होंने कहा- मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि मेरे ऊपर लगे इस आरोप के आलोक में कांग्रेस उन्हें निष्कासित करे। उनका कहना है कि सजा ही इसका सही विकल्प है।
रावत ने अपने ट्वीट में लिखा कि पद और पार्टी टिकट बेचने का आरोप अत्यधिक गंभीर है। यदि आरोप एक ऐसे व्यक्ति पर लगाया जा रहा हो जो मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी का महासचिव रहा है और कांग्रेस कार्यसमिति का सदस्य है। आरोप लगाने वाला भी अहम पद पर बैठा है। आरोप को लेकर लगातार मीडिया में प्रचार भी किया जा रहा है। इस वजह से ये मसला और भी गंभीर शक्ल अख्तियार कर लेता है।
ध्यान रहे कि उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष रणजीत रावत ने ये सनसनीखेज आरोप लगाकर राजनीति में घमासान मचा दिया है। हार के बाद इस तरह का घटनाक्रम कांग्रेस को और ज्यादा गर्त में धकेल रहा है। रणजीत रावत का कहना है कि सूबे में पार्टी की हालत इतनी खराब नहीं होती लेकिन जिन लोगों पर उसे जिताने का जिम्मा था वो पैसा बनाने में ही लगे रहे। जनता के बीच इसका संदेश ठीक नहीं गया और पार्टी हार गई। उन्होंने यहां तक कहा कि हरीश रावत मासूमियत से झूठ बोलते हैं। नए राजनेताओं से टिकट के नाम पर पैसे ठगे गए हैं।
उधर, सोशल मीडिया पर लोगों ने हरीश रावत पर जमकर तंज कसे। अनिरुद्ध सेमवाल ने कहा कि ऐसी लफ्फाजी से काम नहीं चलेगा हरदा। यमुनोत्री सीट सिर्फ और सिर्फ आपके गलत टिकट बंटवारे वाले फैसले की वजह से हारे हैं। वरना बताइये कि ऐसा क्या दिखा आपको बिजलवाण जी में जो डोभाल जी में नही दिखा? आप माफी मांग कर किनारे हो लिए और अब उस क्षेत्र में आप अगले 5 साल तक दिखेंगे भी नहीं।
#पद और पार्टी टिकट बेचने का आरोप अत्यधिक गंभीर है और यदि वह आरोप एक ऐसे व्यक्ति पर लगाया जा रहा हो, जो मुख्यमंत्री रहा है, जो पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष रहा है, जो पार्टी का महासचिव रहा है और कांग्रेस कार्यसमिति का सदस्य है और आरोप लगाने वाला…1/2 pic.twitter.com/ixicDcSTyz
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) March 15, 2022
नरेंद्र ने लिखा कि रणजीत रावत जी आपके बहुत क़रीबी रहे है। अब वह आप पर इल्जामात लगा रहे हैं जनाब। तू इधर-उधर की बात मत कर यह बता कांग्रेस का कारवां क्यों बिका हुआ है। एक यूजर ने लिखा कि आप लोगों की वजह से देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी पर कीचड़ उछल रहा है। आपकी लड़ाई में फजीहत तो कांग्रेस की ही हो रही है।