राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) प्रमुख रामविलास पासवान के खिलाफ तल्ख बयान दिए। उन्होंने कहा कि जब रामविलास पासवान का काम बिगड़ जाता है, तब उन्हें लालू याद आते हैं। शनिवार को उन्होंने कहा कि 2009 में लोकसभा चुनाव हार जाने के बाद पासवान राज्यसभा जाने के लिए लालू प्रसाद यादव के पैरों में गिरकर गिड़गिड़ाए थे।
दरअसल, राबड़ी देवी रामविलास पासवान के उस बयान से खफा थीं, जिसमें उन्होंने कहा था कि लालू अपनी करनी का फल भोग रहे हैं। राबड़ी देवी ने कहा, “जो कल तक एक सांसद बनने के लिए लालू जी के चरणों में गिर गिड़गिड़ा रहे थे वो आज बकर-बकर कर रहे हैं।” राबड़ी देवी ने लोजपा प्रमुख पासवान को ‘खतम आदमी’ बताया। उन्होंने कहा कि पासवान ठीक बोल रहे हैं क्योंकि उनके जैसे ‘खतम आदमी’ को लालू के सामने गिड़गिड़ाना पड़ा था।
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री ने रामविलास पासवान को मौसम वैज्ञानी और आरएसएस का चाटुकार करार दिया। उन्होंने कहा कि रामविलास जब कहीं फंसते हैं तो वह लालू चालीसा का जाप करने लगते हैं। लेकिन काम निकल जाने पर असली चेहरा देखा देते हैं।