कर्नाटक भाजपा प्रमुख बी. एस. येदियुरप्पा ने कहा था कि पाकिस्तान में आतंकी कैंपों पर भारत के अचानक किए गए हमले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में लहर बनी है। एयर स्ट्राइक से मोदी लहर पैदा हुई है। इससे पार्टी को आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य में 28 में 22 सीटें जीतने में मदद मिलेगी। पूर्व सीएम के इस बयान की राजनीतिक पार्टियों द्वारा आलोचना शुरू हो गई है। सोशल मीडिया पर भी यूजर्स पूर्व सीएम पर तंज कर रहे हैं। कवि से नेता बने कुमार विश्वास ने भी उनके उपर निशाना साधा है। कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कहा, “सियासी भेड़ियों थोड़ी बहुत गैरत जरूरी है, तवायफ भी किसी मौके पर घुँघरू तोड़ देती है!” हालांकि, येदियुरप्पा ने सफाई देते हुए कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया।

सोशल मीडिया यूजर्स ने भी कहा कि ऐसे भेड़ियों को जनता देख रही है। जल्द ही इनका हिसाब किया जाएगा। विकास पांडेय ने लिखा, “ये ऐसे सियासी भेड़िये है जिनका ना कोई ईमान है ना वसूल। इन्हें मतलब है सिर्फ वोटों से चाहे वो देश के जवानों के शहादत से ही क्यों न मिले।”

सुनील चौहान ने लिखा, “शर्म आती है उन नेताओ पर जो आज भी देश से पहले राजनीतिक हित देख रहे हैं।”

शशांक सिंह ने लिखा, “यही लोग हैं जो अच्छे कामोंं का भी पतीला लगाते हैं। बेवकूफ और बेकार इंसान।”

येदियुरप्पा के कथित बयान पर कांग्रेस ने भाजपा एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और सवाल किया कि यह जवानों के पराक्रम का ‘राजनीतिकरण’ करने का प्रयास है या नहीं। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा के वरिष्ठ नेता येदियुरप्पा के कथित बयान का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘‘प्रिय मोदी जी/जेटली जी, राजनीतिकरण को लेकर अब और कुछ कहने को रह गया है?’’ येदियुरप्पा के कथित बयान को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने सवाल किया, ‘‘क्या यह देशप्रेम है या मूर्खतापूर्ण राजनीति है?’’

वहीं, आलोचनाओं के बीच बी एस येदियुरप्पा ने कहा कि चुनावी फायदा उठाने का सवाल ही पैदा नहीं होता और उनके लिए राष्ट्र पहले आता है। येदियुरप्पा ने ट्वीट किया, ‘‘मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि मेरे कल के बयान को पूरी तरह गलत तरीके से पेश किया गया। मेरे मन में सशस्त्र बलों के प्रति गहरा सम्मान है। मैं देश की सुरक्षा के लिए लड़ रहे अपने जवानों की बहादुरी को सलाम करता हूं।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘मैं अपने देशवासियों के साथ खड़ा हूं और विंग कमांडर अभिनंदन की (पाकिस्तान की हिरासत से) सुरक्षित वापसी की प्रार्थना करता हूं। मेरे लिए राष्ट्र पहले आता है और पार्टी बाद में। मेरे बयान को संदर्भ से हटाकर पेश किया गया। मैंने कहा कि स्थिति भाजपा के लिए अनुकूल है और यह बात मैं पिछले कुछ महीनों से कहता आ रहा हूं। यह पहली बार नहीं है कि मैंने कहा है कि कर्नाटक में भाजपा मोदी जी के योग्य नेतृत्व में कम से कम 22सीटें जीतेगी। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसे (भारत की कार्रवाई को) राजनीति के लिए इस्तेमाल करने का प्रश्न ही कहां है? पूरे देश ने इसका स्वागत किया है। इसे राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल करने का प्रश्न ही नहीं उठता।’’ (भाषा इनपुट के साथ)