Katihar Assembly Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कटिहार सीट काफी अहम मानी जाती है। एक बार फिर यहां मुकाबला काफी रोचक रहने वाला है। इस सीट से बीजेपी ने तार किशोर प्रसाद को प्रत्याशी बनाया है वहीं महागठबंधन की तरफ से मुकेश सहनी की पार्टी के उम्मीदवार सौरव कुमार अगरवाल चुनावी मैदान में उतरे हैं।

2020 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से भाजपा प्रत्याशी तार किशोर प्रसाद ने जीत हासिल की थी। उन्हें 82,669 वोट मिले थे। दूसरे स्थान पर राजद प्रत्याशी रामप्रकाश महतो रहे थे, जिन्हें 72,150 वोट मिले थे। तीसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी कलीमुद्दीन अंसारी थे, जिन्हें मात्र 2,533 वोटों से संतोष करना पड़ा था।

Bihar Election Result 2025 LIVE: बिहार में NDA या महागठबंधन कौन मारेगा बाजी?

2020 बिहार चुनाव के नतीजे

उम्मीदवार का नामपार्टीनतीजावोटवोट प्रतिशत (%)
तारकिशोर प्रसादबीजेपीजीते82,66948.47%
रामप्रकाश महतोआरजेडीदूसरा72,15042.30%
कलीमुद्दीन अंसारीनिर्दलीयतीसरा2,5331.49%

2015 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो उस समय भी बीजेपी के तार किशोर प्रसाद ने बड़ी जीत दर्ज की थी। उन्हें 66,048 वोट मिले थे। चुनाव में दूसरे नंबर पर जेडीयू प्रत्याशी विजय सिंह रहे थे, जिन्हें 51,154 वोट हासिल हुए थे।

2015 बिहार चुनाव के नतीजे

उम्मीदवार का नामपार्टीनतीजावोटवोट प्रतिशत (%)
तारकिशोर प्रसादबीजेपीजीते66,04842.98%
विजय सिंहजेडीयूदूसरा51,15433.29%
रामप्रकाश महतोएनसीपीतीसरा18,85612.27%

अगर 2010 के विधानसभा चुनाव पर नजर डालें, तो उस समय भी इसी सीट से बीजेपी के तार किशोर प्रसाद ने जीत दर्ज की थी। उन्हें 58,718 वोट मिले थे। वहीं, राजद प्रत्याशी रामप्रकाश महतो दूसरे पायदान पर रहे थे और उन्हें 38,111 वोट मिले थे। तीसरे स्थान पर सीपीआई प्रत्याशी शमसुद्दीन रहे थे, जिन्हें 17,015 वोट हासिल हुए थे।

2010 बिहार चुनाव के नतीजे

उम्मीदवार का नामपार्टीनतीजावोटवोट प्रतिशत (%)
तारकिशोर प्रसादबीजेपीजीते58,71846.87%
रामप्रकाश महतोआरजेडीदूसरा38,11130.42%
भाई शमसुद्दीनएनसीपीतीसरा17,01513.58%

कटिहार सीट पर हर बार बीजेपी और आरजेडी के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिला है। इस बार भी यह सीट दोनों गठबंधनों के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई साबित हो सकती है।

Bihar Election Commission Result 2025 LIVE: यहां जानें चुनाव आयोग की वेबसाइट पर कौन चल रहा आगे