Karnataka Assembly Election Result 2023 in Hindi: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की है। कर्नाटक में हार के साथ ही बीजेपी के दक्षिण भारत से पूरी तरह से सफाया हो गया। कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी की जीत के बाद कांग्रेस पार्टी कर्नाटक में गरीबों के साथ खड़ी हुई। हमने प्यार से ये लड़ाई लड़ी। कर्नाटक ने दिखाया कि इस देश को मोहब्बत अच्छी लगती है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में नफ़रत का बाजार बंद हुआ है, मोहब्बत की दुकान खुली है। कर्नाटक की जनता से हमने 5 वादे किए थे, हम इन वादों को पहले दिन पहली कैबिनेट में पूरा करेंगे। कांग्रेस की जीत के बाद अब कर्नाटक में सीएम पद किसी मिलेगा यह देखना रोचक होगा। हालांकि कांग्रेस के नेता सिद्धारमैया के बेटे यतिंद्र ने इस पद पर अपने पिता का दावा ठोक दिया है। उन्होंने कहा, “एक बेटे के रूप में मैं चाहता हूं कि वह (सिद्धारमैया) सीएम बने और एक नागरिक के रूप में भी मैं चाहता हूं कि वह सीएम बने क्योंकि इस जीत में उनका बहुत बड़ा योगदान है।”
Karnataka Assembly Election Result 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस ने जबरदस्त जीत हासिल की। यहां पढ़िए Highlights
Karnataka Election Result Live: चुनाव आयोग के आंकड़ों में भी कांग्रेस पार्टी को बहुमत मिल गया है। चुनाव आयोग के अनुसार, कांग्रेस पारीट 115 सीटों पर आगे चल रही है। बीजेपी 73 सीटों पर आगे चल रही है जबकि जेडीएस के प्रत्याशी 29 सीटों पर आगे है।
#KarnatakaPolls | As per the ECI, Congress crosses the halfway mark in early trends, leads in 115 constituencies, BJP ahead in 73 seats while JDS leads in 29 seats.#KarnatakaElectionResults pic.twitter.com/s2sMx1L4JS
— ANI (@ANI) May 13, 2023
Karnataka Election Result Live: शिकारीपुरा विधानसभा सीट पर बीजेपी के बी वाई विजयेंद्र आगे चल रहे हैं। उन्हें अबतक 13,889 वोट हासिल हो चुके हैं। कांग्रेस प्रत्याशी भी यहां ज्यादा पीछे नहीं हैं। उन्हें अबतक 11,102 वोट मिल चुके हैं। इस सीट पर चुनाव लड़ रहे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता को अभी तक सिर्फ 47 वोट मिले हैं।
पढ़ें: अपने विधायकों को रिजॉर्ट में शिफ्ट कर रही कांग्रेस? डीके शिवकुमार ने दिया ये जवाब
शिग्गांव विधानसभा सीट पर मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई आगे चल रहे हैं। बोम्मई को अबतक 31445 वोट मिल चुके हैं जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार को 15,379 वोट हासिल हुए हैं।
पढ़ें: कर्नाटक के बीजेपी ऑफिस में निकला सांप, सीएम बोम्मई भी थे मौजूद, मची अफरा-तफरी
Karnataka Vidhan Sabha Chunav Result 2023 Live: चुनाव आयोग की बेबसाइट के अनुसार, कांग्रेस पार्टी रुझानों में बहुमत के बेहद नजदीक है। कांग्रेस पार्टी को 110 सीटों पर बढ़त मिल चुकी है। राज्य में बीजेपी के प्रत्याशी 73 सीटों पर आगे हैं। जेडीएस के प्रत्याशी 24 सीटों पर आगे हैं।
Karnataka Vidhan Sabha Chunav Result 2023 Live: कनकपुरा विधानसभा सीट पर सुबह 10 बजे तक कांग्रेस के दिग्गज नेता डीके शिवकुमार ने 12,542 वोट हासिल कर लिए हैं। जेडीएस प्रत्याशी को सिर्फ 2812 वोट मिले हैं। बीजेपी को महज 1316 वोट हासिल हुए हैं।
पढ़ें: कर्नाटक में आज कई प्रत्याशियों की होगी 'जमानत जब्त', जानिए क्या होता है इसका मतलब
Karnataka Vidhan Sabha Chunav Result 2023 Live: चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, कांग्रेस पार्टी 100 सीटों पर आगे चल रही है। बीजेपी के प्रत्याशी 68 सीटों पर आगे चल रहे हैं। 3 सीटों पर निर्दलीय और 24 सीटों पर जेडीएस के प्रत्याशियों ने बढ़त बनाई हुई है।
Karnataka Election Results: कांग्रेस पार्टी ने उन उम्मीदवारों को बेंगलुरु पहुंचने के लिए कहा है, जो चुनाव में आगे चल रहे हैं। पार्टी ने रिमोट एरिया से लोगों को लाने के लिए स्पेशल इंतजाम किए हैं। चुनाव आयोग के अनुसार, इस समय कांग्रेस पार्टी के 85 जबकि बीजेपी के 62 उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। जेडीएस के 18 उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।
पढ़ें: देश के लिए आखिर क्यों इतना महत्वपूर्ण है कर्नाटक? आंकड़ों से समझिए पूरी कहानी
चुनाव आयोग की बेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, कांग्रेस पार्टी 74 सीटों पर आगे चल रही है, जेडीएस 16 सीटों पर आगे है जबकि बीजेपी 45 सीटों पर आगे है। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर 140 सीटों के रुझान आ चुके हैं। रुझानों से उत्साहित होकर कांग्रेस पार्टी ने सेलिब्रेशन शुरू कर दिया है।
#KarnatakaElections | Congress leading in 74 Assembly constituencies, BJP leading in 45, JD(S)- 16 , as per EC pic.twitter.com/9tjjPCoRG1
— ANI (@ANI) May 13, 2023
Karnataka Election Result Live: बीजेपी के नेता जफर इस्लाम ने रुझानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये शुरुआती रुझान है। नेक टू नेक फाइट चल रही है। सभी दल दावे करते हैं, 12 बजे तक पिक्चर साफ हो जाएगी। हम आराम से बहुमत साबित करेंगे।
Karnataka Election Result Live: कांग्रेस ने कर्नाटक के रुझानों में बीजेपी सरकार के कई मंत्री पीछे चल रही है। बीजेपी सरकार में मंत्री एमटी नगराज, मंत्री मधु स्वामी सहित कई दिग्गज नेता पीछे चल रहे हैं। चुनाव आयोग की बेबसाइट के अनुसार, बीजेपी भटकल में आगे चल रही है जबकि कांग्रेस चामराजनगर में आगे है। चामराजनगर में बीजेपी के वी सोमन्ना आगे चल रहे हैं।
#KarnatakaElectionResults2023 | Bharatiya Janata Party leads in Bhatkal and Congress leads in Chamarajanagar, as per Election Commission at 0835 hours.
— ANI (@ANI) May 13, 2023
BJP's V. Somanna trailing in Chamarajanagar constituency pic.twitter.com/Tbkqkm1O6V
Karnataka Election Result Live: कांग्रेस ने कर्नाटक के रुझानों में बढ़त बना ली है। इस समय कांग्रेस पार्टी 106 सीटों पर आगे चल रही है। बीजेपी के कई मंत्री कर्नाटक चुनाव में पीछे हैं। चुनाव में बढ़त बनने से उत्सुक कांग्रेस के दिल्ली दफ्तर में कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है।
#WATCH | Celebrations underway at national headquarters of Congress party in New Delhi as counting of votes gets underway for #KarnatakaPolls. pic.twitter.com/e0eGObhLh3
— ANI (@ANI) May 13, 2023
Karnataka Vidhan Sabha Chunav Result 2023 Live: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी पिछड़ गई है। राज्य में कांग्रेस पार्टी ने 100 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बना ली है। कांग्रेस पार्टी फिलहाल 103 सीटों पर आगे चल रही है। बीजेपी 77 सीटों पर आगे चल रही है।
पढ़ें: कर्नाटक में नतीजे आने से पहले ही कांग्रेस में शुरू हुआ जश्न, ढोल नगाड़ों के साथ नाच रहे कार्यकर्ता
Karnataka Vidhan Sabha Chunav Result 2023 Live: सिद्धारमैया के बेटे यतिंद्र ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम बीजेपी को सत्ता से बाहर रखे के लिए कुछ भी करेंगे। कर्नाटक के हित में मेरे पिताजी को राज्य का सीएम बनना चाहिए।
कर्नाटक में मतों की गिनती शुरू हो चुकी है। राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई परिणाम से पहले हुब्बली में हनुमान मंदिर पहुंचे हैं। बसवराज बोम्मई को उम्मीद है कि कर्नाटक में बीजेपी को जीत हासिल होगी।
पढ़ें: क्या चामराजनगर में कांग्रेस हासिल कर पायेगी लगातार चौथी जीत या बीजेपी करेगी उलटफेर?
#WATCH | As counting of votes begins for #KarnatakaPolls, CM Basavaraj Bommai visits Hanuman temple in Hubballi. pic.twitter.com/isXkxoa79D
— ANI (@ANI) May 13, 2023
कर्नाटक के सीएम बसवाराज बोम्मई ने कहा कि आज कर्नाटक के लिए बड़ा दिन है। आज लोगों का जनादेश आएगा। मुझे विश्वास है कि बीजेपी को बहुमत मिलेगा और राज्य को एक स्टेबल सरकार।
#WATCH | Today is a big day for Karnataka as the people's verdict for the state will be out. I am confident that BJP will win with absolute majority and give a stable government, says Karnataka CM Basavaraj Bommai, in Hubballi. pic.twitter.com/8r9mKGiTIe
— ANI (@ANI) May 13, 2023
Karnataka Chunav Parinam 2023 Live : कांग्रेस नेता सिद्धारमैया के बेटे यतिंद्र ने मीडिया से कहा कि कांग्रेस पार्टी को बहुमत मिलेगा और राज्य में हमारी सरकार बनेगी। हमें विश्वास है कि हमें पूर्ण बहुमत मिलेगा।
जेडीएस के नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि अगले दो-तीन घंटे में सब क्लियर हो जाएगा। एग्जिट पोल दिखाते हैं कि नेशनल पार्टियों का ज्यादा सीटें मिलेंग। एग्जिट पोल में जेडीएस को 30-32 सीटें मिली हैं। हमारी छोटी पार्टी है, हमारी कोई मांग नहीं है। हम सिर्फ विकास चाहते हैं।
कांग्रेस नेता के रहमान खान ने कहा कि आज बड़ा दिन है। हमें उम्मीद है कि कांग्रेस पार्टी विजयी होगी। हमें आराम से बहुमत मिलने की उम्मीद है। एग्जिट पोल ही नहीं, ग्राउंड पर पर भी लोगों को कांग्रेस की जीत की उम्मीद है। लोग बदलाव चाहते हैं।
पढ़ें: कर्नाटक चुनाव के थोड़ी देर बाद आएंगे रुझान, जानिए अब तक की 10 बड़ी बातें
Karnataka | It's a big day today. We are hopeful that Congress will emerge victorious. We should get a comfortable majority with more than 120 seats. It's not just the exit polls that predict Congress victory, the same is also visible on the ground level, people want change: K… pic.twitter.com/HAWDM9VDC2
— ANI (@ANI) May 13, 2023
Karnataka Elections Result 2023 Live: कांग्रेस नेता शकील अहमद का कहना है कि कांग्रेस पार्टी बहुमत से सरकार बनाएगी। हमें यह विश्वास है। कर्नाटक की जनता बदलाव चाहती है। जनता वर्तमान सरकार से परेशान हो चुकी है।
पढ़ें: The Karnataka Story… IPL से ज्यादा रोमांच, किसका होगा राजतिलक? आज आ रहा जनता का जनादेश
गुलबर्गा यूनिवर्सिटी कैंपस में काउंटिंग सेंटर बनाया गया है। यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
Karnataka | Police security at the counting centre set up in Gulbarga University campus, Kalaburagi
— ANI (@ANI) May 13, 2023
The counting of votes polled in nine constituencies
will be done here pic.twitter.com/bZaD0deDIz
Karnataka Election Result 2023 Live: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर मतगणना स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। देखिए बेंगलुरु के माउंट कारमेल कॉलेज और सेंट जोसेफ कॉलेज पर बनाए गए मतगणना केंद्रों की तस्वीरें।
#KarnatakaElectionResults | Security arrangements tightened ahead of counting of votes for the 224 seats in the Karnataka Legislative Assembly elections held on May 10.
— ANI (@ANI) May 13, 2023
Visuals from Mount Carmel College and St. Joseph's College counting centres in Bengaluru. pic.twitter.com/m8DNikK6Jd
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आने वाले हैं। नतीजों से पहले कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि वह अपना काम कर रहे हैं और उन्हें नतीजों का इंतजार है।
कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों के लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी। सबसे पहले बैलेट पेपर की गिनती की जाएगी। इसके बाद ईवीएम की काउंटिंग शुरू होगी। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में इस बार 2,615 उम्मीदवार मैदान में हैं। कर्नाटक में बहुमत के लिए किसी भी पार्टी को 113 सीटों की जरूरत होगी
चुनाव अधिकारियों को परिणाम के बारे में एक स्पष्ट तस्वीर दोपहर तक सामने आने की उम्मीद है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए राज्य भर में, विशेषकर मतगणना केंद्रों के अंदर और आसपास सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। राज्य में 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को चुनाव में 73.19 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।
आज कर्नाटक विधानसभा चुनाव के तहत 10 मई को डाले गए मतों की गिनती होगी। मतों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी। इस चुनाव में कट्टर प्रतिद्वंद्वी बीजेपी और कांग्रेस के अलावा जद (एस) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। इन दलों के उम्मीदवार चुनाव परिणामों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
कनकपुरा से कांग्रेस के उम्मीदवार शिवकुमार के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा चुनाव प्रचार में धनराशि खर्च किए जाने और उनके बड़े नेताओं द्वारा चुनाव प्रचार किये जाने के बावजूद फैसला कांग्रेस के पक्ष में होगा। शिवकुमार ने कहा, ‘‘भाजपा के लोगों ने चाहे जितना पैसा उड़ाया हो, चाहे उनके बड़े नेताओं ने जम कर प्रचार और मेहनत की हो, लेकिन बैलेट बुलेट पर भारी है।’’
#WATCH | "We are just doing our job. Let's wait for the results," says Karnataka Congress President DK Shivakumar after a party meeting ahead of Karnataka election results, Bengaluru #KarnatakaAssemblyElections2023 pic.twitter.com/deetcMQOfp
— ANI (@ANI) May 12, 2023
कांग्रेस के दिग्गज नेता डीके शिवकुमार ने मतगणना से एक दिन पहले कहा कि कांग्रेस के पक्ष में लहर चल रही थी। उन्होंने ‘रिसॉर्ट पॉलिटिक्स’ की वापसी की संभावना को भी खारिज करते हुए कहा कि “यह दौर 25 साल पहले खत्म हो गया। शिवकुमार ने 141 सीटें हासिल करने के अपने आत्मविश्वास का कारण बताते हुए कहा कि उन्होंने अपना ‘होमवर्क’ अच्छे से किया है।
कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने शुक्रवार को उन ‘एग्जिट पोल’ को खारिज कर दिया जिनमें यह अनुमान जताया गया है कि पार्टी को सबसे ज्यादा सीटें मिलेंगी लेकिन विधानसभा में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिलेगा। शिवकुमार ने दावा किया कि पार्टी कम से कम 141 सीटें जीतेगी और बहुमत की सरकार बनाएगी।
जेडीएस नेता एच.डी. कुमारस्वामी की अनुपस्थिति में पार्टी संरक्षक और पूर्वप्रधान मंत्री एच.डी. देवेगौड़ा ने कथित तौर पर पार्टी के उन उम्मीदवारों से संपर्क किया है, जो जीत सकते हैं। देवेगौड़ा ने ऐसे उम्मीदवारों को फोन किया और उन्हें पार्टी और उसके नेतृत्व के प्रति वफादार रहने को कहा है। कुमारस्वामी स्वास्थ्य जांच के लिए सिंगापुर में हैं और वह शनिवार सुबह कर्नाटक पहुंच सकते हैं।
सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी नेताओं ने भी अपने नवनिर्वाचित विधायकों को एकजुट रखने की रणनीति बनाई है। पार्टी निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ ही छोटे दलों के ऐसे उम्मीदवारों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है, जिनके जीतने की संभावना है।
Karnataka Assembly Election Result 2023: कर्नाटक के सियासी रण में बाजी कांग्रेस के हाथ लगी। अब कांग्रेस का अगला टास्क राज्य का सीएम चुनना होगा।
